RCB vs SRH Preview: क्या हार से उबर पाएंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू? हैदराबाद की चुनौती से कैसे निपटेगी फाफ एंड कंपनी 

Royal challengers bengaluru vs Sunrisers Hyderabad IPL 2024 Preview:IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 30वां मैच सोमवार शाम साढ़े 7 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Updated On 2024-04-14 19:08:00 IST
IPL 2024 में सोमवार शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 30वां मुकाबला खेला जाएगा।

Royal challengers bengaluru vs Sunrisers Hyderabad IPL 2024 Preview: IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 30वां मैच सोमवार शाम साढ़े 7 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। टीम ने अब तक सबसे खराब प्रदर्शन किया है। उसके लिए कुछ ही अच्छा नहीं बीता, जहां एक्सपीरिमेंट किए, वो फेल हो गए। क्या बैटिंग और क्या बॉलिंग यह टीम खेल के हर विभाग में फिसड्डी साबित हुई है। ऐसे में हैदराबाद जैसी मजबूत टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। 

RCB  को पिछले कुछ मैचों में मुंबई, राजस्थान लखनऊ और कोलकाता की टीमों से हार मिली है, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह गायब सा हो गया है। टीम के अंदर विराट कोहली के अलावा दूसरा कोई बैटर अभी तक छाप छोड़ने में नाकामयाब रहा है। ग्लैन मैक्सवेल खुद कप्तान फाफ डु प्लसी आक्रामक खेल नहीं दिखा पा रहे हैं। हालांकि पिछले मैच में टीम की बैटिंग चली तो गेंदबाजों ने लुटिया डुबो दी। गेंदबाजों में पैनापन गायब लग रहा है।

विदेशी गेंदबाज रीस टोप्ली ने खेले 3 मैचों में 3 विकेट लिए, उसमें भी जमकर रन लुटाए तो वहीं, मोहम्मद सिराज का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। सिराज को 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही मिले। इस दौरान उनकी भी खूब पिटाई हुई।  

अब जानें कैसा रहा SRH का सफर 
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में अब तक 5 मैच खेले, जिसमें उसे 3 मैचों में जीत मिली वहीं, 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम के पास 6 अंक हैं। टीम पिछले 2 मैचों में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स को हरा चुकी है। उसकी बल्लेबाजी फॉर्म में लग रही है। खासकर अभिषेक शर्मा, एडन मार्कम, ट्रेविड हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे बैटर किसी भी वक्त गेम पलट सकते हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, कप्तान पैट कमिंस अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं। 

Similar News