PV Sindhu Marriage: पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता ने लिए सात फेरे, शादी की पहली तस्वीर वायरल,शटलर का ब्राइडल लुक देखते रह जाएंगे

PV Sindhu Marriage: स्टार शटलर पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता के साथ शादी कर ली। दोनों ने उदयपुर में हुए समारोह में सात फेरे लिए। सिंधु का ब्राइडल लुक देखते ही बन रहा।

Updated On 2024-12-23 14:47:00 IST
PV Sindhu Marriage

PV Sindhu Marriage: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु नए साल से पहले शादी के बंधन में बंध गईं। 23 दिसंबर को उदयपुर में हुए समारोह में सिंधु ने वेंकट दत्ता के साथ सात फेरे लिए। इस मौके पर दोनों पारंपरिक परिधानों से सजे-धजे नजर आए। इस शादी में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और कुछ खास मेहमान ही शरीक हुए। अब ये कपल हैदराबाद में रिसेप्शन देगा। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं। 

केंद्रीय पर्य़टन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पीवी सिंधु की शादी में शामिल हुए थे। उन्होंने कपल को आशीर्वाद देते हुए अपनी एक तस्वीर एक्स पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, कल(रविवार) शाम उदयपुर में हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।'

सिंधु के ब्राइडल लुक से नजर नहीं हटेगी
अपने ब्राइडल लुक के लिए पीवी सिंधु ने लहंगा पहनने की परंपरा से हटकर एक शानदार सुनहरी रेशमी साड़ी चुनी। 6 गज की इस साड़ी में जटिल सेक्विन अलंकरण और नाजुक ज़री का काम हुआ था, जो पूरे लुक में चार चांद लगा रही थी। साड़ी के सुनहरे बॉर्डर ने, भारतीय शिल्प कौशल की समृद्ध कलात्मकता को दिखाया। उन्होंने साड़ी को मैचिंग एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ के साथ पहना, और अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने सिर पर एक खूबसूरत दुपट्टा भी डाला था।

पीवी सिंधु ने अपने लुक को पारंपरिक आभूषणों से सजाया, जिसमें हीरे जड़ा हुआ मांग टीका, स्टेटमेंट ड्रॉप इयररिंग्स, कलाई पर सजी हुई चूड़ियां और एक जड़ाऊ अंगूठी वाला ब्रेसलेट शामिल है। डेवी मेकअप लुक और बन में स्टाइल किए गए बालों के साथ, वो वाकई कमाल की लग रही थीं। दूसरी ओर, दूल्हा भी सुनहरे रंग की शेरवानी में शाही लग रहा था, जिस पर ज़री के काम की बारीक कढ़ाई की गई थी। उन्होंने इसे मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ पहना था, जो उनके शाही लुक को पूरा कर रहा था। 

इस जोड़े की शादी निजी, समारोह था जिसमें केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। अब वे अपने रिसेप्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया है। 

कौन हैं पीवी सिंधु के पति वेंकट?
पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स और साइंसेज में डिग्री हासिल की है। 2018 में उन्होंने फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए किया है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की है। वर्तमान में वे पोसिडेक्स टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। 

Similar News