India vs New Zealand: ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया को एक और झटका? स्टार ऑलराउंडर भी सीरीज से आउट
Washington sundar injury: ऋषभ पंत के बाद वॉशिंगटन सुंदर भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए। पहले वनडे के दौरान सुंदर ने साइड स्ट्रेन की शिकायत की थी। इसी वजह से उन्होंने मैच में पूरे 10 ओवर नहीं फेंके थे।
ऋषभ पंत के बाद वॉशिंगटन सुंदर भी चोटिल हो गए।
Washington sundar injury: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारत को जीत तो मिली लेकिन टीम इंडिया की चिंता भी बढ़ गई। ऋषभ पंत के बाद ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए। मैच के दौरान उन्होंने साइड स्ट्रेन की शिकायत की थी। इसी वजह से उनका स्कैन कराया गया था और अब उनके बाहर होने की खबर आ गई।
वाशिंगटन को तुरंत स्कैन के लिए ले जाया गया और रिपोर्ट से पता चला है कि उन्हें कुछ हफ़्तों के आराम की ज़रूरत है और इसलिए वे सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस जाने से पहले घर लौट आएंगे।
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान वॉशिंगटन सुंदर सिर्फ पांच ओवर ही गेंदबाजी कर सके। इसके बाद वह साइड में खिंचाव महसूस होने पर मैदान छोड़कर बाहर चले गए और फिर दोबारा फील्डिंग के लिए नहीं लौटे। हालांकि अच्छी बात यह रही कि वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और नंबर-8 पर नाबाद रहे, जिससे भारत ने 301 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
सुंदर भी सीरीज से बाहर
मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान शुभमन गिल ने सुंदर की चोट पर कहा था, 'वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन हुआ है। मैच के बाद उनका स्कैन कराया जाएगा।' अब उनकी फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो पाएगी।
सुंदर ने मैच में 5 ओवर गेंदबाजी की
वॉशिंगटन सुंदर ने केएल राहुल के साथ अहम 27 रन की साझेदारी की। मैच के बाद राहुल ने कहा कि उन्हें चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं था। राहुल ने बताया, 'मुझे पता था कि उन्हें पहली पारी में थोड़ी परेशानी हुई थी लेकिन यह नहीं मालूम था कि वह ठीक से दौड़ भी नहीं पा रहे हैं। वह गेंद को अच्छे से टाइम कर रहे थे। उस वक्त रनरेट ठीक था, इसलिए उन पर कोई दबाव नहीं था।'
कोहली-गिल की शानदार पारियां
इस मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर क्लास दिखाया। उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली। भारत ने 301 रन का लक्ष्य 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और चार विकेट से मुकाबला जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट झटके। आदित्य अशोक और क्रिस्टियन क्लार्क को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों में हर्षित राणा (2/65), मोहम्मद सिराज (2/40) और प्रसिद्ध कृष्णा (2/60) ने दो-दो विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव को एक विकेट मिला। डेरिल मिचेल की जुझारू अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड 300/8 तक पहुंच सका। अब सभी की नजर वॉशिंगटन सुंदर की स्कैन रिपोर्ट पर टिकी है।