IND vs NZ: कमेंट्री करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कोच ने ऐसा क्या कहा? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Hindi vs Tamil Controversy Sanjay bangar: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले मैच में कॉमेंट्री बॉक्स में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ और वरुण एरॉन के बीच हिंदी और तमिल को लेकर बहस हो गई।

Updated On 2026-01-12 12:50:00 IST

संजय बांगड़ और वरुण एरॉन के बीच कमेंट्री के दौरान हिंदी बनाम तमिल पर बहस के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा। 

Hindi vs Tamil Controversy Sanjay bangar: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा के कोटांबी स्थित बीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला,जिसने कमेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी। यह मामला किसी फैसले या विवाद से नहीं,बल्कि भाषा को लेकर हुई बातचीत से जुड़ा है।

न्यूजीलैंड की पारी के दौरान विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल, गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर को लगातार सलाह दे रहे थे। खास बात यह रही कि राहुल यह निर्देश हिंदी भाषा में दे रहे थे, और सुंदर तमिलनाडु से आते हैं और उनकी मातृभाषा तमिल हैं। राहुल सुंदर से गेंद को थोड़ा धीमा डालने को कह रहे थे ताकि बल्लेबाज पर दबाव बनाया जा सके, राहुल ने ये सारी बातें हिंदी में कही। हालांकि, इसके बाद उल्टा हो गया और सुंदर और तेज रफ्तार से गेंद फेंकने लगे।

संजय बांगड़ ने हिंदी को बताया 'राष्ट्रीय भाषा'

इसे लेकर कमेंट्री बॉक्स में वरुण एरॉन और संजय बांगड़ के बीच भाषा को लेकर बातचीत शुरू हो गई। एरॉन ने कहा कि राहुल कर्नाटक से आते हैं और उन्हें तमिल आती है। ऐसे में अगर वो सुंदर को तमिल में निर्देश देते तो अच्छा होता। इसी पर बांगड़ ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और सबको समझ आती है।

कमेंट्री बॉक्स में क्या हुआ?

वरुण एरॉन ने कहा,'केएल राहुल शायद वॉशिंगटन सुंदर से तमिल में बात कर रहे हैं ताकि वह साफ-साफ समझ सकें कि उनसे क्या उम्मीद है।' इस पर संजय बांगर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,'मैं तो अब भी राष्ट्रभाषा में ज्यादा भरोसा करता हूं।' एरॉन ने तुरंत सफाई दी कि वह क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा देने की बात नहीं कर रहे, बल्कि सिर्फ संचार को आसान बनाने की बात कर रहे हैं। बांगड़ ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सुंदर ने पिछली गेंद 92 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली थी,ऐसे में भाषा से ज्यादा जरूरी अमल है।

यह पूरी बातचीत मजाकिया लहजे में हुई लेकिन सोशल मीडिया पर इसे ‘हिंदी बनाम तमिल’ बहस का नाम दे दिया गया और बांगड़ सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। लोगों ने टीम इंडिया के पूर्व कोच को आईना दिखाने में देरी नहीं की।

बांगड़ के इस कॉमेंट के बाद, सोशल मीडिया पर वह ट्रोल होने लगे और कई यूजर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को यह बताने की कोशिश की भारत की कोई राष्ट्रीय भाषा नहीं। हिंदी भी देश की अन्य भाषाओं की तरह अधिकारिक भाषा है।  एक यूजर ने लिखा, 'भारत की कोई राष्ट्रीय भाषा नहीं। हिंदी और अंग्रेजी संघीय सरकार की अधिकारिक भाषाएं हैं।'

वॉशिंगटन सुंदर ने इस मुकाबले में पांच ओवर गेंदबाजी की और 27 रन दिए। वह विकेट नहीं ले सके और इसी दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या भी हुई। इसके बावजूद वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया। भारत ने यह मुकाबला चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया की नजर 2-0 की अजेय बढ़त पर होगी।

Tags:    

Similar News