Pakistan Out for T20 WC: पाकिस्तान टी20 विश्वकप से बाहर, सोशल मीडिया पर आई कॉमेडी मीम्स की बहार  

Pakistan Out for T20 WC: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 विश्वकप से पत्ता साफ हो गया। खराब प्रदर्शन से उसके फैंस में काफी गुस्सा है। वहीं, पाक टीम की हार के मीम्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

Updated On 2024-06-15 19:28:00 IST
Pakistan Cricket Team Out for T20 World Cup 2024 Mems viral

Pakistan Out for T20 WC: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार बाहर हो गई। शुक्रवार को अमेरिका-आयरलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो पाक टीम की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। पाकिस्तान टीम विश्वकप से बाहर हो गई। अमेरिका और भारत से मिली हार उस पर बहुत भारी पड़ गई। 

पाक टीम के खराब प्रदर्शन से पाकिस्तानी फैंस में काफी नाराजगी देखी जा रही है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी खिलाड़ियों पर एक्शन के मूड में है। खिलाड़ियों को मिलने वाला बोनस अब नहीं दिया जाएगा। यही नहीं सैलरी में भी कटौती की जा सकती है। वहीं, खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट की भी समीक्षा हो सकती है।  

पाकिस्तान के टी20 विश्वकप से बाहर होने पर बन रहे मीम्स 

बाय-बाय पाकिस्तान 

Pakistan out of World Cup...🤣🤣🤣 pic.twitter.com/vHNQTRhl6x

न्यूयार्क छोड़ने से पहले पाकिस्तान टीम 

Pakistan team before leaving newyork 😂#USAvsIREpic.twitter.com/YjnbWsl5lR

 

Similar News