Pakistan Cricket Team: अमेरिका से हारकर मुंह छुपाती फिर रही पाकिस्तान टीम, 25 डॉलर वाला खाने का प्रोग्राम कैंसिल किया

Pakistan Cricket Team: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम ने फैंस के साथ डिनर मीट प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया। यह 25 डॉलर लेकर फैंस के साथ समय बीताने का प्रोग्राम था।

Updated On 2024-06-07 23:15:00 IST
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब भी सुपर-8 में पहुंच सकती है, जानें।

Pakistan Cricket Team T20 WC 2024: टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। नई नवेली अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से पाकिस्तान के हर खिलाड़ी का मनोबल काफी गिरा हुआ है। यही वजह है कि मैच से दो दिन पहले पाक टीम ने एक प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया। इस कार्यक्रम में डिनर और फैंस से मुलाकात होनी थी। खास बात यह है कि पाक टीम के खिलाड़ी अपने फैंस से मुलाकात करने के लिए बकायदा 25 डॉलर चार्ज करते, लेकिन इससे पहले ही यह प्रोग्राम रद्द कर दिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान टीम के शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, शादाब खान, बाबर आजम समेत बाकी खिलाड़ी न्यूयार्क में डिनर पर जाने वाले थे, लेकिन अमेरिका से मिली हार के बाद मायूस खिलाड़ियों ने इस प्रोग्राम को रद्द कर  दिया। रविवार को सुपर संडे में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। पाक टीम नहीं चाहती है कि इस कार्यक्रम से उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाए और इससे खिलाड़ियों का मनोबल और गिरे। इसके चलते प्रोग्राम को रद्द ही कर दिया गया। 

जानकारी के मुताबिक, इस डिनर प्रोग्राम में ही खिलाड़ियों का फैंस से मिलने का भी प्लान किया गया था। इसके लिए फैंस को 25 डॉलर चुकाने होते। 25 डॉलर रुपए देकर फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ सेल्फी खिंचवाते और उनसे बातचीत कर सकते थे। पैसे लेकर फैंस से मिलने के कार्यक्रम से पाकिस्तान टीम को पहले ही सोशल मीडिया पर फजीहत का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम नहीं चाहती कि हार के बाद एक और कंट्रोवर्सी हो। 

Similar News