Rohit Sharma: मेसी या रोनाल्डो नहीं, रोहित शर्मा ने बताया कि किस दिग्गज फुटबॉलर को डिनर के लिए करेंगे इनवाइट?

रोहित शर्मा ने बताया है कि वो किस दिग्गज फुटबॉलर को डिनर के लिए इनवाइट करना चाहेंगे।

Updated On 2024-06-03 17:25:00 IST
रोहित शर्मा ने एक इवेंट में बताया है कि वो किस फुटबॉलर को डिनर पर इनवाइट करना चाहेंगे।

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में होती है। वो क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल को भी काफी पसंद करते हैं और कई बार फुटबॉल के लिए अपने प्यार को जाहिर भी कर चुके हैं। भारत में रोहित ला लिगा के ब्रांड एंबेसडर हैं और वो रियाल मेड्रिड को फॉलो करते हैं। ऐसे में जब एक इवेंट में उनसे पूछा गया कि उन तीन सेलिब्रेटी का नाम बताएं, जिन्हें वो डिनर के लिए इनवाइट करना चाहेंगे। हालांकि, कोई भी फुटबॉल फैन होगा तो वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो या लियोनेल मेसी को डिनर के लिए इनवाइट करना चाहेगा। लेकिन रोहित ने जिनेडिन जिदान का नाम लिया। 

जिदान की गिनती फुटबॉल के ऑल टाइम ग्रेट प्लेयर्स में होती है। उन्होंने 1998 में फ्रांस को फीफा विश्व कप जिताने में अहम रोल निभाया था। जिदान पांच साल रियाल मेड्रिड की तरफ से खेले थे और 2002 में टीम को यूईएफए चैंपियंस लीग का खिताब जिताया था। इसके अलावा ला लिगा का खिताब भी टीम ने 2003 में जीता था। इसके बाद 2016 में जिदान को रियाल मेड्रिड का हेड कोच भी बनाया गया था और तीन सीजन में टीम को चैंपियन बनाया था। 

रोहित ने जिदान का नाम लेते हुए कहा, मैं इस दिग्गज फुटबॉलर से बात करना चाहूंगा। वो रोल मॉडल हैं। मैंने उन्हेें खेलते देखा है। इसके अलावा मैं अपनी गार्डन गैंग..सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल,  शुभमन गिल को भी साथ रखूंगा। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान फील्डिंग करते हुए रोहित स्टम्प माइक में इधर-उधऱ टहल रहे साथी खिलाड़ियों को डांटा था और कहा था कि कहां गार्डन में घूम रहे हो।

Similar News