Jhonty Rodes LSG: स्टॉयनिस का कैच पकड़ने वाले लड़के से मिले जॉन्टी रोड्स, फील्डिंग कोच ने दिए टिप्स

Jhonty Rodes LSG: कोलकाता-लखनऊ के बीच मैच में बाउंड्री पर मारर्कस स्टॉयनिस का कैच पकड़ने वाले लड़के से LSG के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स मिले। उन्होंने उसके कैच पकड़ने के तरीके की तारीफ की।

Updated On 2024-05-06 16:52:00 IST
Jhonty Rodes LSG Praises Ball Kid

Jhonty Rodes LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच रविवार शाम मैच खेला गया। इसे कोलकाता ने 98 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। मैच में लखनऊ की बैटिंग के दौरान मारर्कस स्टॉयनिस ने शॉट मिड विकेट के ऊपर से छक्का मारा। बॉल बाउंड्री के ऊपर हवा में चली गई। इस दौरान बाउंड्री के पार खड़े एक लड़के ने शानदार कैच लपक लिया।    

मैच के बाद लड़के से मिले जॉन्टी रोड्स 
मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की बुरी हार हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे 98 रन से हराया। वहीं, मैच खत्म होने के बाद LSG के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स उस लड़के से मिले और उसके कैच की तारीफ की। वीडियो में देखा और सुना जा रहा है कि जॉन्टी रोड्स लड़के से बात कर रहे हैं। जॉन्टी ने उसके कैच करने के तरीके की तारीफ की। जॉन्टी ने लड़के को कुछ फील्डिंग टिप्स भी दी। स्टॉयनिस 20 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हो गए। 

 

Similar News