KL Rahul: इंटरनेट पर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं केएल राहुल? यहां जानिए बड़ी वजह 

KL Rahul: इंडियन टीम के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते नजर आए थे। 

By :  Desk
Updated On 2024-08-23 23:06:00 IST
KL Rahul

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल पिछले 2 दिनों से इंटरनेट खासतौर पर एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं। कोई उन्हें रिटायर करने में लगा है तो कोई उनके ऑक्शन के कारण उन्हें चर्चा में ला रहा है। स्टोरी में जानेंगे वो वजह जिस कारण राहुल ट्रेंड कर रहे हैं। 

वीडियो हुआ वायरल 
दरअसल, केएल राहुल का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, जिसमें वह बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए। वह दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। दलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से खेली जाएगी, राहुल इसमें खेलेंगे। 

राहुल ने ऑक्शन भी कराया 
राहुल के ट्रेंड करने की दूसरी वजह उनका ऑक्शन हैं। उन्होंने पत्नी आथिया शेट्टी के साथ एक ऑक्शन ऑर्गनाइज कराया, जिसमें क्रिकेटर्स के बैट, जर्सी और ग्लव्स की नीलामी हुई। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें राहुल का ही बैट नहीं बिका। 

क्या राहुल ने लिया रिटायरमेंट ?
इंटरनेट पर केएल राहुल की इंस्टाग्राम स्टोरी भी वायरल हो रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया। हालांकि यह बस अफवाह है, उन्होंने रिटायरमेंट नहीं लिया है। उन्होंने संन्यास से जुड़ा कुछ भी पोस्ट नहीं किया।

Similar News