Junior Rohit Sharma: मिलिए 5 साल के 'रोहित शर्मा' से, हिटमैन की तरह लगाता है लंबे-लंबे छक्के; VIDEO

Junior Rohit Sharma: 5 साल का क्रिकेटर रोहित शर्मा की तरह जबरदस्त शॉट्स लगा रहा है। एक्स पर वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-05-20 17:31:00 IST
Junior Rohit Sharma Hits Sixes Like Hitmen

Junior Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए फेमस हैं। रोहित जब बल्लेबाजी करते तो मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलते हैं। उनके खिलाफ बड़े से बड़ा गेंदबाज भी खौफ खाता है। 

आपको हम जूनियर रोहित शर्मा से मिलवा रहे हैं। यह करीब 5 साल का बच्चा रोहित शर्मा को पसंद करता है। रोहित की ही तरह वह मुंबई इंडियंस की टी शर्ट पहनता है और बल्ले से तूफानी स्ट्रोक लगाता है। इस बच्चे को वीडियो देख आपको भी रोहित शर्मा की याद आ जाएगी। 

एक्स पर Johns.@CricCrazyJohns ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। 35 सेकेंड के वीडियो में एक महिला बच्चे को बॉल डालती है, जिस पर युवा क्रिकेटर लंबे-लंबे शॉट्स मारता है। युवा बैटर मुंबई इंडियंस की टी-शर्ट, हेलमेट पहनकर क्रिकेट की पिच पर बल्ला थामकर खड़ा है और रडार में गेंद आने पर उसे उड़ा देता है।  

 

Similar News