ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार, अब भी टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज, टॉप-10 बैटर्स में सिर्फ 1 भारतीय

ICC Test Rankings: आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। बल्लेबाजों में विराट कोहली ही इकलौते भारतीय हैं, जो टॉप-10 में हैं।

Updated On 2024-02-14 19:10:00 IST
जसप्रीत बुमराह ने अपनी सफलता का राज खोला है।

ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज चल रही है और इसका तीसरा मुकाबला गुरुवार से राजकोट में खेला जाना है। इससे पहले, बुधवार को आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। इसमें ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर हैं। उनके खाते में 881 अंक हैं। वहीं, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की ताजा जारी रैंकिंग में 841 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 हैं। 

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में विराट कोहली ही इकलौते भारतीय हैं। वहीं, ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अभी भी नंबर-1 हैं। वहीं, गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में जडेजा टॉप-10 में शामिल हैं। बता दें कि बुमराह पिछले हफ्ते जारी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। ये पहला मौका था, जब इस भारतीय पेसर ने गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय पेसर भी बने थे। 

इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट में बुमराह भारत की तरफ से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पेसर बने थे। गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 में ऑस्ट्रेलिया के दो गेंदबाज शामिल हैं। इसमें कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड हैं। कमिंस चौथे और हेजलवुड पांचवें स्थान पर हैं। 

आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में टेस्ट के नंबर एक बैटर केन विलियमसन बने हुए हैं। 883 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वो शीर्ष पर बरकरार हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं। उनके खाते में 818 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम डटे हुए हैं। ऋषभ पंत भले ही टेस्ट क्रिकेट से एक साल से दूर हैं। लेकिन, बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में वो रोहित शर्मा से एक स्थान ऊपर 12वें पायदान पर हैं। 

Similar News