MI vs KKR Highlights: कोलकाता ने मुंबई को घर में हराया, 24 रन से जीते नाइट राइडर्स

MI vs KKR Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हरा दिया है। कोलकाता के वेंकटेश अय्यर ने 70 रन की बेहतरीन पारी खेली।

Updated On 2024-05-03 23:45:00 IST
MI vs KKR Live Score

MI vs KKR Highlights: आईपीएल का 51वां मुकाबला कोलकाता ने जीत लिया। मुंबई इंडियंस अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में 24 रन से हार गई। मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने 20 ओवर में 169 रन बनाए। मुंबई 145 रन पर सिमट गई। सबसे अधिक सूर्यकुमार यादव ने 56 रन की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से मिचेल स्टॉर्क ने 4 विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए।  

इधर, कोलकाता की पारी की शुरुआत खराब रही। उसने 5 ओवर में 51 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी और श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गए। कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 70 रन बनाए। वहीं, मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह और नुवान थुषारा ने 3-3 विकेट लिए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट चटकाएं। 

मुंबई वर्सेस कोलकाता हेड टू हेड 
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल इतिहास में अब तक 32 बार आमने-सामने हुए हैं। इनमें 23 बार मुंबई ने जीत हासिल की वहीं, 9 मैच कोलकाता ने जीते। ऐसे में मुंबई, कोलकाता पर हावी रही है, लेकिन करंट फॉर्म की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है। 

मुंबई इंडियंस 11 
ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, टिम डेविड, पीयूष चावला, जिराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह, नुवान थुषारा। इंपैक्ट सब- रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवलिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेपर्ड।  

कोलकाता नाइट राइडर्स 11 
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टॉर्क, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोरा। इंपैक्ट सब- अनुकुल रॉय, चेतन सकारिया, शेरफन रदरफोर्ड, केएस भरत, मनीष पांडे। 

Similar News