IND vs AFG 2nd T20 Highlights : होलकर स्टेडियम में जायसवाल-दुबे का हल्ला बोल, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, भारत सीरीज जीता

IND vs AFG 2nd T20 Highlights : भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने 15.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Updated On 2024-01-15 11:01:00 IST
इंदौर के होलकर स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

IND vs AFG 2nd T20 Highlights :  भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। इसमें भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। जीत के हीरो ओपनर यशस्वी जायसवाल और मिडिल ऑर्डर बैटर शिवम दुबे रहे। जायसवाल ने 34 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। शिवम दुबे ने 32 गेंद पर 63 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जमाए। भारत ने 15.4 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। टीम की ओर से गुलबदीन नैब ने शानदार 57 रन पारी खेली थी। इसमें 5 चौके और 4 छक्के जड़े। रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 5 चौके लगाए। 

टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। शिवम दुबे को भी एक विकेट मिला। भारतीय टीम में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई थी। तिलक वर्मा और शुभमन गिल दूसरा टी20 नहीं खेले थे। ये रोहित का 150वां टी20 मैच है। वो 150 इंटरनेशनल टी-20 खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इंदौर टी-20 मैच में जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, यशस्वी जासवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार। 

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्ला जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नैब, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारुकी। 

Similar News