India Tour Of Zimbabwe: भारत के खिलाफ जिम्बॉब्वे ने उतारी अपनी टीम, 6 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

India Tour Of Zimbabwe: भारत के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जिम्बॉब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Updated On 2024-07-01 20:15:00 IST
India Tour Of Zimbabwe for 5 T20 Match Series 2024

India Tour Of Zimbabwe: टी20 विश्वकप फतह करने के बाद अब टीम इंडिया बहुत जल्द जिम्बॉब्वे के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। वहीं, अब जिम्बॉब्बे टीम की घोषणा भी हो गई है। हालांकि जिम्बॉब्वे के खिलाफ टीम इंडिया बदल जाएगी। इस सीरीज के लिए अधिकतर नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टी20 विश्वकप की भारतीय टीम के सिर्फ 3 खिलाड़ी ही जिम्बॉब्वे दौरे पर जाएंगे। 

5 टी20 मैचों की सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी। सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई औ आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। इससे पहले 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है।

टी20 सीरीज के लिए जिम्‍बॉब्‍वे टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेर, फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चटारा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, अंतम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा। 

जिम्बॉब्वे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया 
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।

Similar News