Olympics 2036: भारत में 12 साल बाद होगा खेलों का महाकुंभ ओलंपिक? IOA के पत्र से हुआ खुलासा

Olympics 2036: ओलंपिक 2036 का आयोजन भारत में हो सकता है। भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी को पत्र लिखा है।

Updated On 2024-11-05 18:32:00 IST
India Could Host Olympics 2036

Olympics 2036: दुनिया में खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन हर 4 साल के बाद अलग-अलग देशों में किया जाता है। हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन सफल रहा है। अगला ओलंपिक साल 2028 में अमेरिका (USA) के लॉस एंजेलिस में खेला जाएगा। वहीं, 2036 में होने वाले ओलंपिक को लेकर भारत ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।  

जी हां, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 1 अक्टूबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) को पत्र लिखा है। पत्र में 2036 में होने वाले ओलंपिक का आयोजन भारत में कराने का आग्रह किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2036 में भारत में ओलंपिक कराने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। 

अगर भारत को ओलंपिक 2036 की मेजबानी मिलती है तो इससे देश भर में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देकर पर्याप्त लाभ ला सकता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉस एंजिल्स 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करेगा, और ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया, 2032 खेलों की मेजबानी करेगा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा है कि 2036 की मेजबानी के लिए अब तक डबल डीजिट में शहर रुचि जता चुके हैं।

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भी अपना समर्थन देते हुए कहा कि भारत के लिए ओलंपिक की मेजबानी की मजबूत मामला है, जिससे भारत की उम्मीदवारी और मजबूत हो गई है। 

भारत समेत 9 देश मेजबानी को तैयार 
2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत समेत 9 देशों में प्रतिस्पर्धा है। इनमें मेक्सिको, इंडोनेशिया, तुर्की, पोलैंड, मिस्र और दक्षिण कोरिया शामिल हैं। यदि भारत को 2036 ओलंपिक के लिए चुना जाता है, तो यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जो लाखों लोगों के सपने को साकार करेगा और भारत को वैश्विक खेल मंच पर मजबूती से स्थापित करेगा। 

Similar News