IND vs USA: अमेरिका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया कर सकती है दो बदलाव, जानें किसे मिल सकता है मौका 

IND vs USA, T20 WC 2024: अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया में दो बदलाव किए जा सकते हैं।

Updated On 2024-06-12 22:48:00 IST
Shivam Dubey and Ravindra Jadeja May Be Out Against USA

IND vs USA, T20 WC 2024: टी20 विश्वकप में अब से कुछ देर बाद भारत का मैच अमेरिका से होगा। भारतीय टीम पिछले दोनों मैच जीती है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ हमारी बल्लेबाजी फ्लाप रही थी। लिहाजा इस मैच में टीम के अंदर कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

किसे मिलेगा मौका, कौन होगा बाहर 
भारतीय टीम की बल्लेबाजी अभी तक टेस्ट नहीं हुई है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव की जगह तो फिक्स है। रोहित और पंत के बल्ले से तो रन निकले भी हैं। वहीं, शिवम दुबे दोनों मैचों में फिसड्डी साबित हुए। उन्हें रिंकू सिंह की जगह टीम में शामिल कराया गया था। जबकि उनके विकल्प के तौर पर संजु सैमसन बैंच पर बैठे हैं। अमेरिका के खिलाफ टीम मैनेजमेंट संजु को एक मौका दे सकता है।

वहीं, रवींद्र जड़ेजा को भी इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है। वे दोनों मैचों में गेंद और बल्ले से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनकी जगह पर कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है। कुलदीप को नेट्स में प्रैक्टिस करते देखा गया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टीम की 11 में शामिल किया जा सकता है।     
 

Similar News