IND vs PAK T20 WC 2024: भारत पाकिस्तान मैच के लिए तैयार नासाउ काउंटी स्टेडियम, 9 जून को होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला

IND vs PAK T20 WC 2024: कुछ महीनों में तैयार हुए न्यूयार्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्डकप का बड़ा मुकाबला खेला जाएगा।

Updated On 2024-05-31 21:08:00 IST
IND vs PAK 9 June Nassau County International Cricket Stadium Ready

IND vs PAK T20 WC 2024: टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 2 जून से हो जाएगी। इस बार विश्वकप में 20 टीमें भाग ले रही है, लेकिन सभी का ध्यान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच पर ही रहेगा। 9 जून को न्यूयार्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में यह महामुकाबला खेला जाएगा। स्टेडियम कुछ ही महीनों में बनकर तैयार हो गया। यहां खास बात यह है कि इस मैदान पर ड्रॉप इन पिचें लगाई गई हैं। नसाऊ काउंटी स्टेडियम में टी20 वर्ल्डकप के 8 मुकाबले खेले जाने हैं।  

अस्थायी है नासाउ काउंटी स्टेडियम 
नासाउ काउंटी स्टेडियम न्यूयार्क शहर के नासाउ काउंटी के आइजनहवर पार्क में अस्थायी तौर पर बनाया गया है। इसे खासतौर पर आईसीसी ने टी20 वर्ल्डकप 2024 को ध्यान में रखकर बनाया गया है। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इस अस्थायी ढांचे को हटा दिया जाएगा।

कैसी होगी पिच 
नासाउ स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मानक का बनाया गया है। यहां ड्रॉप इन पिचें लगाई गई हैं। पिच के लिए मिट्टी ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड स्टेडियम से लाई गई है। इसके अलावा, एडिलेड की तरह स्टेडियम भी समुद्र के पास स्थित है, इसलिए एडिलेड की तरह पिच हो सकती है। यानी यहां गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलेगा दूसरा यहां रन भी खूब बनेंगे। भारत-पाकिस्तान के मैच में यहां जमकर चौके-छक्के लगेंगे। स्टेडियम में 34 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। आईसीसी के मापदंडो के तहत स्टेडियम की बाउंड्री की लंबाई 65 से 70 मीटर तक रखी गई है। स्टेडियम के बॉलिंग छोर को नॉर्थ पवेलियन एंड और साउथ पवेलियन एंड नाम दिया गया है।

भारत-बांग्लादेश का अभ्यास मैच कल 
भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच कल यानी 1 जून को खेला जाएगा। दो दिन से भारतीय खिलाड़ी यहां अभ्यास कर रहे हैं। जिनमें देखा गया कि तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनर्स को भी विकेट से अच्छा उछाल मिल रहा है।  

Similar News