IND vs ENG 1st Test Report: इंग्लैंड का कारनामा, 100 रन से ज्यादा से पिछड़ने के बावजूद दूसरी बार टेस्ट में भारत को हराया, डेब्यूटेंट का 'सत्ता'

IND vs ENG 1st Test Match Report: इंग्लैंड ने भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 28 रन से हराया। दूसरी बार ऐसा हुआ है जब भारत ने पहली पारी में 100 रन से अधिक की बढ़त लेने के बावजूद इंग्लैंड से टेस्ट मैच गंवाया है। इससे पहले, 2022 में बर्मिंघम टेस्ट भारत हारा था।

Updated On 2024-01-28 18:21:00 IST
इंग्लैंड ने भारत को पहला टेस्ट में 28 रन से हराया।

IND vs ENG, 1st Test Match Report : इंग्लैंड ने भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 28 रन से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त ली थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और 420 रन बनाए और टीम इंडिया को 231 रन का टारगेट दिया। जवाब में भारतीय टीम चौथे दिन 202 रन पर ऑल आउट हो गई और इस मुकाबले को हार गई। 

इंग्लैंड की जीत के हीरो डेब्यूटेंट टॉम हर्टले रहे। उन्होंने दूसरी पारी में भारत के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। हर्टले ने 26.2 ओवर में 62 रन देकर 7 विकेट झटके। हर्टले ने पहली पारी में भी 2 विकेट झटके थे। इस तरह हर्टले ने मैच में कुल 9 विकेट लिए। इस मुकाबले में चौथे दिन की शुरुआत तक भारतीय टीम की पकड़ मजबूत थी। लेकिन ओली पोप और टॉम हर्टले ने चौथे दिन ऐसा खूंटा गाड़ा कि 190 रन से पिछड़ने के बाद भी इंग्लिश टीम ये मुकाबला जीत गई। 

इंग्लैंड दूसरी बार 100 रन से पिछड़ने के बाद टेस्ट जीता
ये टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार हुआ है, जब पहली पारी में 100 से अधिक रन की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया टेस्ट हारी है। इससे पहले, 2002 में बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड पर पहली पारी में 132 रन लेने के बावजूद भारत मुकाबला हार गया था।

यानी बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में ये दूसरी बार हुआ है, जब भारत को 100 रन की बढ़त लेने के बाद हार मिली है। इससे पहले, श्रीलंका के खिलाफ 2015 के गॉल टेस्ट में भी पहली पारी के आधार पर 192 रन की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया मैच हार गई थी। 

इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो ओली पोप भी रहे। उन्होंने दूसरी पारी में 196 रन ठोके। पोप ने हर्टले के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की थी। 

इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। कप्तान बेन स्टोक्स की 70 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 246 रन बनाए थे। भारत के लिए आऱ अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए थे। भारत ने इसके जवाब में 436 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने 80, केएल राहुल ने 86 और जडेजा ने 87 रन की पारी खेली थी। 

बेन डकेट ने दूसरी पारी में 196 रन बनाए थे
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने पहली पारी में 4 और टॉम हर्टले और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 और बेन डकेट ने 47 रन बनाए थे। टीम इंडिया के लिए बुमराह ने दूसरी पारी में 4 और अश्विन ने 3 विकेट लिए थे। 

हर्टले ने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके
इंग्लैंड की टीम 420 रन बनाने में सफल रही और भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारत के बड़े सितारे फेल रहे। रोहित शर्मा (39) को छोड़ दें तो टॉप ऑर्डर में कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 28 रन बनाने वाले अश्विन और भरत टीम के दूसरे टॉप स्कोरर थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले ने 7 विकेट लिए और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया।

Similar News