ICC Test Rankings: विराट कोहली बिना खेले ऊपर आए, बाबर आजम की बड़ी छलांग, हैदराबाद जीत के हीरो ओपी पोप को बड़ा इनाम

ICC Test Rankings: भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 196 रन की पारी खेलने वाले इंग्लिश बैटर ओली पोप को आईसीसी की ताजा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। वो 20 स्थान की छलांग लगाकर 15वें पायदान पर आ गए। विराट कोहली अभी भी बाबर आजम से नीचे हैं।

Updated On 2024-01-31 14:22:00 IST
ओली पोप ने आईसीसी की ताजा जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।

ICC Test Rankings Latest Update: भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 196 रन की पारी खेलने का इंग्लैंड के बैटर ओली पोप को इनाम मिला है। पोप ने आईसीसी की ताजा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में 20 स्थान की छलांग लगाई है और वो 15वें पायदान पर आ गए हैं। 

वहीं, केन विलियमसन अभी भी टेस्ट के नंबर-1 बैटर हैं। विराट कोहली पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। इसके बावजूद उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है और वो छठे स्थान पर आ गए हैं। बाबर आजम उनसे एक पायदान ऊपर हैं। उन्हें पांच स्थान का फायदा हुआ है। 

पोप ने 20 स्थान की छलांग लगाई
यह घर से बाहर पोप का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर था और भारत में टेस्ट में इंग्लैंड के बैटर की ये चौथी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी थी। इसी वजह से पोप ने आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।

कोहली बिना खेले एक स्थान ऊपर आए
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की शुरुआती पारी में अर्धशतक के बाद 2 स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए जबकि पोप के इंग्लैंड टीम के साथी बैटर बेन डकेट भी भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 35 और 47 रन की पारी के बाद पांच स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर पहुंच गए।

हैदराबाद में इंग्लैंड की जीत और ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म होने के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में मामूली बदलाव हुआ है। 

अश्विन अब भी टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिला पहले टेस्ट में 6 विकेट लेने के बाद गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है और उनके साथी जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह हैदराबाद में 6 विकेट लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में कगिसो रबाडा दूसरे और पैट कमिंस तीसरे स्थान पर हैं। 

ऑलराउंडर की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर आर अश्विन हैं। जो रूट ने भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 5 विकेट झटके थे और वो ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पायदान पर आ गए हैं। 

Tags:    

Similar News