Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की पत्नी Natasa Stankovic के साथ ये शख्स कौन, तलाक की खबरों के बीच Video वायरल

Hardik Pandya-Natasa Stankovic: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें आ रही हैं। इस बीच नताशा के साथ शख्स के साथ स्पॉट हुई।

Updated On 2024-05-25 21:31:00 IST
Natasa Stankovic Spotted Aleksandar Alex

Hardik Pandya-Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरें चल रही हैं। इस बीच पांड्या की वाइफ नताशा किसी अनजान शख्स के साथ दिखीं। एक्स पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नताशा, एलेक्जेंडर नाम के व्यक्ति के साथ स्पॉट हुई। 

Aleksandar Alex के साथ स्पॉट हुईं हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा@hardikpandya7 #NatasaStankovic #HardikPandya #divorce #ViralVideo #हार्दिकपांड्या pic.twitter.com/iqzMG4S9Zs

नताशा स्टेनकोविक के साथ कौन शख्स 
वायरल वीडियो में नताशा स्टेनकोविक व्हाइट शॉर्ट और पिंक कलर की शर्ट में नजर आ रही है। दरअसल नताशा के साथ जो शख्स नजर आ रहा है, वह नताशा के दोस्त और फिटनेस ट्रेनर एलेक्जेंडर एलिक है। एलेक्जेंडर एलिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के दोस्त है। 

Similar News