Dipendra Singh: 6,6,6,6,6,6....अनजान बैटर ने एक ओवर में ठोके 6 छक्के, युवराज सिंह के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, देखें video

Dipendra Singh Hit Six Sixes: नेपाल के बैटर दीपेंद्र सिंह ने कतर के खिलाफ टी20 मुकाबले में एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा किया है।

Updated On 2024-04-13 18:54:00 IST
नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने इंटरनेशनल टी20 में एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा किया है।

Dipendra Singh Hit Six Sixes: नेपाल के बैटर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने इंटरनेशनल टी20 में ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा किया है। उन्होंने शनिवार को कतर के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की। वो इंटरनेशनल टी20 में ओवर में 6 छक्के मारने वाले तीसरे बैटर हैं। वहीं, नेपाल की तरफ से ये करिश्मा करने वाले पहले खिलाड़ी। दीपेंद्र सिंह से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कायरान पोलार्ड इंटरनेशनल टी20 में एक ओवर में 6 छक्के मारने का कमाल दिखा चुके हैं। 

ओमान के एआई एमीरेट क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के सातवें मैच के दौरान पारी के आखिरी ओवर में दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कामरान खान को 36 रन मारे। दीपेंद्र ने 21 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे।

दीपेंद्र की इस पारी के दम पर नेपाल ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 2120 रन बनाए। इसी मैच में दीपेंद्र ने विकेट भी हासिल किया था। इसी वजह से वो पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिसने ओवर में 6 छक्के जमाने के साथ ही उसी मैच में कम से कम एक विकेट भी लिया हो। 

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने इससे पहले चीन के हांग्जो में आयोजित 2023 एशियन गेम्स के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 9 गेंदों में टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था।

दीपेंद्र सिंह ऐरी के अबतक नेपाल के लिए 55 वनडे और 57 टी20 खेले हैं। टी20 में उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट और 39 की औसत से 1474 रन ठोके हैं। वनडे में दीपेंद्र के नाम 896 रन हैं। वो अच्छे गेंदबाज भी हैं। उन्होंने वनडे में 3.91 की इकोनॉमी रेट से 38 विकेट हासिल किए हैं। टी20 में उनके नाम 32 विकेट हैं। 

T20I में ओवर में 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची

1) युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, 2007

2) कायरान पोलार्ड बनाम श्रीलंका, 2021

3) दीपेंद्र सिंह ऐरी बनाम कतर, 2024

Similar News