IND vs ENG 3rd Test: डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक से चूके ध्रुव जुरेल, फिर भी बना दिया यह कीर्तिमान

Dhruv Jurel: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारत की ओर से 2 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया। राजकोट में अनिल कुंबले ने सरफराज खान को और दिनेश कार्तिक ने ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप सौंपी।

Updated On 2024-02-16 16:46:00 IST
अर्धशतक से चूके ध्रुव जुरेल।

Dhruv Jurel: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारत की ओर से 2 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया। राजकोट में अनिल कुंबले ने सरफराज खान को और दिनेश कार्तिक ने ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप सौंपी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले सरफराज की आतिशी पारी देखी, उसके बाद ध्रुव जुरेल ने भी सधी हुई बल्लेबाजी की। जुरेल अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 104 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके साथ ही जुरेल ने एक खास कीर्तिमान बना दिया।

ये भी पढ़ें: Dhruv Jurel Test Debut: पिता कारगिल युद्ध लड़े, मां ने क्रिकेट किट खरीदने के लिए गहने बेचे, अब बेटे ने किया भारत के लिए डेब्यू

जुरेल ने बनाया यह कीर्तिमान

जुरेल भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू में दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले दिलावर हुसैन ने जनवरी 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 59 रन बनाए थे। इसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 57 रन बनाए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया यह मैच ड्रॉ रहा था। इसके अलावा ध्रुव ने एक और उपलब्धि हासिल की है। वह डेब्यू टेस्ट इनिंग में 3 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में डेब्यू टेस्ट पारी में 3 छक्के लगाए थे। 

प्रथम श्रेणी में प्रदर्शन

प्रथम श्रेणी में जुरेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 15 मैच की 19 पारियों में 790 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 46.47 की और स्ट्राइक रेट 56.63 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 5 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। 10 लिस्ट मैच में जुरेल के नाम 189 रन है। इसके अलावा उन्होंने 23 टी20 मुकाबलों में 244 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में किया यह बड़ा कारनामा

Similar News