Ruturaj Gaikwad: लगातार दूसरे शतक से चूके ऋतुराज गायकवाड़, CSK कप्तान 98 रन पर हुए आउट   

Ruturaj Gaikwad Missed Second Century: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ शतक बनाने से महज 2 दूर से चूक गए। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार 108 रन की पारी खेली थी।

Updated On 2024-04-28 21:44:00 IST
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad Missed Second Century: चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरे शतक से चूक गए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 46वें मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 54 बॉल पर 98 रन की पारी खेली। वह शतक से महज 2 रन दूर रह गए। इस पारी में ऋतुराज ने 181.48 के स्ट्राइक रेट से शानदार 10 चौके और 3 छक्के जमाए।

हैदराबाद के गेंदबाजों के पास ऋतुराज का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने धैर्य दिखाते हुए अपनी और टीम की पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने पहले डेरिल मिचेल और शिवम दुबे के साथ मिलकर साझेदारी की। इससे पहले ऋतुराज ने लखनऊ सुपर के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा था। हांलाकि उस मैच में टीम की हार हुई थी। 

आईपीएल 2024 में अब तक राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ ओपनर जोश बटलर दो बार शतक जमा चुके हैं। गायकवाड़ ने इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 60 बॉल पर 108 रन की पारी खेली थी। इसमें 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

इसे भी पढ़ें: CSK vs SRH Live Score: चेन्नई ने हैदराबाद को दिया 213 का लक्ष्य, शिवम दुबे की आतिशी पारी; गायकवाड़ शतक से चूके

आईपीएल 2024 में अब तक शतक 
1.  जोस बटलर - 2 शतक
2. रुतुराज गायकवाड़
3. रोहित शर्मा
4. यशस्वी जयसवाल
5. मार्कस स्टोइनिस
6. ट्रैविस हेड
7. जॉनी बेयरस्टो
8. विराट कोहली 
9. सुनील नारायण
10. विल जैक्स 

Similar News