IPL 2024 First Match : CSK ने 4 खिलाड़ियों का डेब्यू कराया, जानिए कौन है समीर रिजवी, जिन्हें चेन्नई ने 8.40 करोड़ में खरीदा  

चेन्नई सुपर किंग्स ने मेरठ के युवा बैटर समीर रिजवी को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ मौका दिया है। चेन्नई ने समीर को 8 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा है। 

Updated On 2024-03-22 20:39:00 IST
RCB के खिलाफ चेन्नई ने 4 खिलाड़ियों का डेब्यू कराया।

चेन्नई सुपर किंग्स ने मेरठ के युवा बैटर समीर रिजवी को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ मौका दिया है। चेन्नई ने समीर को 8 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा है। 

इन खिलाड़ियों को मिला डेब्यू चांस 

1. रचिन रवींद्र 
2. डेरिल मिचेल 
3. मुस्तफिजुर रहमान 
4. समीर रिजवी  

कौन है समीर रिजवी 

समीर रिजवी डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यूपी लीग में उन्होंने सबसे अधिक 35 छक्के लगाए थे। समीर रिजवी यूपी लीग में 400 से अधिक रन बनाए। तभी से समीर रिजवी चर्चा में आए थे और उन्हें चेन्नई ने अपनी टीम में लिया। समीर के पिता हसीन लोहिया को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं, समीर के कोच और उनके मामा तनकीब अख्तर ने कहा कि उसका खेल ही उसकी पहचान है। वह दाएं हाथ का बल्लेबाज है। मीडिल ओवर में बल्लेबाजी करता है। समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल किया है। समीर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 

इसके अलावा भारतीय मूल के कीवी बैटर रचीन रविंद्र पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं। उनके साथी डेरिल मिचेल भी पहली बार IPL में खेल रहे हैं। दोनों को चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छे प्राइस पर खरीदा है। बांग्लादेश के बॉलर मुस्तफिजुर रहमान इसके पहले आईपीएल में दूसरी टीम की तरफ से खेल चुके हैं। इस बार चेन्नई ने उन्हें खरीदा। 

 
 

Similar News