Carlos Brathwaite: हेलमेट को गेंद बनाकर बाउंड्री पार भेजा, मैदान पर ब्रेथवेट ने क्यों काटा बवाल?

Carlos Braithwate: वेस्टइंडीज में इस वक्त मैक्स 60 टी-10 लीग खेली जा रही है। जिसमें कार्लोस ब्रैथवेट और डेविड वॉर्नर समेत कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया है। 

By :  Desk
Updated On 2024-08-25 23:15:00 IST
Carlos Brathwaite

गयाना. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट का नाम शायद आपको 2016 टी-20 वर्ल्ड कप से याद होगा। जब उन्होंने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के खिलाफ 4 गेंद पर 4 सिक्स लगाकर वेस्टइंडीज को टी-20 वर्ल्ड कप जिता दिया था। उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह शर्मनाक हरकत करते नजर आए। 

क्या किया ब्रैथवेट ने?
कार्लोस ब्रैथवेट इस वक्त अपने ही देश में मैक्स 60 लीग खेल रहे हैं, जो 10-10 ओवर का टूर्नामेंट है। इसमें डेविड वॉर्नर और एलेक्स हेल्स जैसे दिग्गज भी खेल रहे हैं। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स से खेलते हुए ब्रैथवेट बैटिंग कर रहे थे। उनके सामने ग्रैंड केमन जैगुआर्स के जोशुआ लिटिल गेंदबाजी कर रहे थे।  

लिटिल ने 9वें ओवर की तीसरी बॉल बाउंसर फेंकी। ब्रैथवेट इस पर पुल करने गए, लेकिन बॉल उनके कंधे से लगकर विकेटकीपर बेन डंक के हाथों में चली गई। बॉलर ने अपील और ब्रैथवेट आउट करार दे दिए गए। 

गुस्से में की यह हरकत
अंपायर ने जैसे ही उन्हें आउट दिया, ब्रैथवेट गुस्से में पवेलियन लौटने लगे। लौटते हुए उन्होंने अपना हेलमेट निकाला और उसे हवा में उछालते हुए बैट से जोर से मार दिया। जिससे हेलमेट उन्हीं की टीम के ड्रेसिंग रूम की ओर चले गया। वह फिर गुस्से में डगआउट की कुर्सी पर जा बैठे।

Similar News