VIDEO: 'ये गैंडा सीधा नहीं होया', बाबर आजम ने साथी खिलाड़ी के मोटापे का उड़ाया मजाक 

T20 WC 2024 Babar Azam to Azam Khan: पाकिस्तानी टीम मैदान में रग्बी खेल रही है। कप्तान बाबर आजम ने आजम खान का मजाक उड़ाया तो वह नाराज हो गए।

Updated On 2024-06-03 18:06:00 IST
Babar Azam Called Gainda to Azam KhanT20 WC 2024

Babar Azam to Azam Khan T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है। 6 जून को उसका पहला मुकाबला अमेरिका से होगा। मैच से पहले टीम अपनी तैयारियों में जुट गई है। सभी खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। 

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान बाबर आजम अपने ही साथी खिलाड़ी आजम खान का मजाक उड़ा रहे हैं।

दरअसल, सभी खिलाड़ी रग्बी खेल रहे हैं। इस दौरान रग्बी की बॉल आजम खान के पास चली जाती हैं। आजम खान को बॉल पकड़ने में डाइव लगाना पड़ता है। यह देखकर बाबर आजम, विकेटकीपर बैट्समैन आजम खान से कहते हैं- 'ये गैंडा सीधा नहीं होया'। यह सुनकर आजम खान गुस्सा हो जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आजम खान, बाबर को कुछ कहते हुए वहां से निकल जाते हैं। 

Similar News