AFG vs NZ Highlights: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, पहली बार न्यूजीलैंड को हराया, राशिद-फारुकी का 'चौका'

AFG vs NZ T20 World Cup Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक और उलटफेर हो गया है। अफगानिस्तान ने एक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया। ये अफगानिस्तान की किसी भी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड पर पहली जीत है।

Updated On 2024-06-08 09:37:00 IST
AFGHANISTAN CRICKET TEAM: अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराया।

AFG vs NZ T20 World Cup Highlights: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में एक और बड़ा उलटफेर हुआ। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को रौंद दिया। ये अफगानिस्तान की किसी भी फॉर्मेट में कीवी टीम पर पहली जीत है। इससे पहले वनडे और टी20 में दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए थे और सभी न्यूजीलैंड ने ही जीते थे। 

गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 80 रन बनाए। गुरबाज ने टी-20 इंटरनेशनल का 9वां अर्धशतक जमाया। गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 103 रन की पार्टनरशिप भी हुई। 

गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने 14.3 ओवर में 103 रन बनाए। इससे पहले, इस जोड़ी ने युगांडा के खिलाफ भी 154 रन की साझेदारी की थी। इस तरह वे टी20 विश्व कप के इतिहास में लगातार दो शतकीय साझेदारी करने वाली पहली सलामी जोड़ी बन गई। जवाब में कीवी टीम 15.2 ओवर में 75 रन पर ढेर हो गई। 

वहीं, गेंदबाजी में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कमाल किया। उन्होंने 4 विकेट लिए। उनके अलावा तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने भी 4 विकेट झटके। यह अफगानिस्तान की इस विश्व कप में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले, अफगान टीम ने युगांडा को 125 रन से रौंदा था। ग्रुप सी की अंक तालिका में टीम शीर्ष पर है। इसके साथ ही अफगानिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की राह आसान हो गई है। उसका नेट रन रेट 5.225 है। 

Similar News