US Open 2025: यूएस ओपन में मेदवेदेव ने खोया आपा, पहले राउंड में बाहर होने के बाद कोर्ट पर तोड़े रैकेट

US Open 2025: यूएस ओपन के पहले राउंड में दानिल मेदवेदेव फ्रांस के बेंजामिन बॉन्ज़ी से हार गए। हार के बाद गुस्से में उन्होंने कोर्ट पर कई रैकेट तोड़े और दर्शकों पर फेंक दिए।

Updated On 2025-08-25 14:26:00 IST

daniil medvedev breaks racquet

US Open 2025: दानिल मेदवेदेव के लिए यूएस ओपन का सफर लंबा नहीं रहा। वो पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गए। रविवार रात लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में फ्रांस के अंडरडॉग बेंजामिन बॉन्ज़ी ने पूर्व चैंपियन को 6-3, 7-5, 6-7(5), 0-6, 6-4 से हराया। हार के बाद मेदवेदेव अपना आपा खो बैठे और कोर्ट पर रैकेट तोड़कर अपनी हताशा जाहिर की। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

मुकाबले की शुरुआत से ही फ्रांस के बॉन्ज़ी आक्रामक दिखे। तीसरे सेट में जब वे 5-4 की बढ़त पर मैच प्वॉइंट सर्व कर रहे थे, तभी अचानक एक फोटोग्राफर कोर्ट में घुस गया। चेयर अंपायर ने बॉन्ज़ी को दोबारा सर्व करने का मौका दिया, जिससे मेदवेदेव भड़क उठे। उन्होंने अंपायर से बहस की, कैमरे में चिल्लाए और दर्शकों को उकसाया। इस विवाद से खेल कुछ देर रुका और बॉन्ज़ी का लय बिगड़ गया।

हार के बाद मेदवेदेव ने रैकेट तोड़ा

मेदवेदेव ने इसका फायदा उठाते हुए तीसरा सेट टाईब्रेक में जीता और चौथा सेट 6-0 से जीत लिया। पांचवें सेट में भी उन्होंने शुरुआत में बढ़त बनाई लेकिन बॉन्ज़ी ने वापसी करते हुए निर्णायक गेम में सर्व तोड़ा और बड़ी जीत दर्ज की।

हार के बाद मेदवेदेव ने 6 रैकेट दर्शकों की ओर फेंक दिए और फिर इस्तेमाल किए गए रैकेट को बेंच पर बार-बार पटककर तोड़ दिया। इस दौरान उनके हाथ में चोट भी लग गई। कॉमेंटेटर भी मेदमेदेव के इस तरह के बर्ताव से उखड़ गए और उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी को तुरंत कोर्ट छोड़ देना चाहिए।

मेदवेदेव टॉप-20 से बाहर हुए

मेदवेदेव लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम में पहले राउंड में हारकर बाहर हुए हैं। इस साल उन्होंने केवल ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहला मैच जीता था, लेकिन दूसरे ही दौर में हार गए थे। न्यूयॉर्क में 2017 के बाद यह उनका पहला शुरुआती दौर का एग्जिट है। साथ ही यह हार उनकी एटीपी रैंकिंग से टॉप-20 से बाहर होने की भी पुष्टि करती है। 51वीं रैंक के बॉन्ज़ी, जो चोट से भी जूझ रहे थे, ने हार नहीं मानी और नई कोचिंग टीम के साथ इस बड़ी जीत से अपनी छाप छोड़ी।

Tags:    

Similar News