ind vs wi test: यशस्वी जायसवाल 1 रन के चक्कर में दोहरा शतक चूके, गिल पर निकाली भड़ास, अपना सिर पकड़ लिया

Yashasvi Jaiswal run out: यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन रन दोहरा शतक चूक गए। एक रन लेने के चक्कर में वो रन आउट हो गए। यशस्वी ने 175 रन बनाए।

Updated On 2025-10-11 13:45:00 IST

Yashasvi Jaiswal run out: यशस्वी जायसवाल दिल्ली टेस्ट में रन आउट हो गए। 

Yashasvi Jaiswal run out: यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन अपने दोहरे शतक से चूक गए। वो 175 रन पर बनाकर रन आउट हो गए। यशस्वी अपने कल के 173 रन के स्कोर में सिर्फ 2 रन ही जोड़ पाए थे कि दिन की 8वीं गेंद पर उनका विकेट गिर गया। जेडन सील्स की एक फुल लेंथ गेंद पर जायसवाल ने मिड ऑफ की तरफ शॉट केला और गेंद सीधा फील्डर के हाथ में आई और उन्होंने शॉट खेलते ही एक रन के लिए दौड़ लगा दी। लेकिन, गिल दूसरे छोर से दौड़े नहीं और उन्होंने यशस्वी को पीछे लौटने का इशारा किया।

यशस्वी काफी आगे आ चुके थे ऐसे में वो जबतक पीछे लौटते तब तक कैरेबियाई फील्डर ने स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया और विकेटकीपर ने बेल्स बिखेर दी। इस तरह यशस्वी की पारी का द एंड हो गया। जायसवाल स्तब्ध रह गए। उन्होंने अपना माथा ज़ोर से मारा और हाथ भी झटक दिया, लगभग गिल को बता रहे थे कि सिंगल है और यह उनका फ़ैसला है।

यशस्वी एक गलती से रन आउट हुए

गिल भी यशस्वी के आउट होने पर स्तब्ध नजर आए। उन्होंने जायसवाल को मायूसी में देखा। इस सब के बीच, युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज़ लगभग भूल ही गया था कि वह आउट हो गए हैं। वह एक इंच भी नहीं हिले और काफी देर तक क्रीज पर ही खड़े रहे।

आउट होने के बाद क्रीज पर खड़े रहे

शायद उन्होंने सोचा होगा कि फ़ैसला तीसरे अंपायर के पास भेजा गया था लेकिन मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ, जो स्क्वेयरलेग पर खड़े थे, ने उन्हें पवेलियन की ओर जाने को कहा क्योंकि वह पहले ही अपनी उंगली उठा चुके थे।

रीप्ले से पता चला कि फ़ैसला पहले से कहीं ज़्यादा नज़दीक था और अंपायर के लिए बेहतर होता कि वह फ़ैसला ऊपर भेज देते। सदमे में आए जायसवाल आखिरकार पवेलियन लौटे, लेकिन उन्होंने बारीकी से रीप्ले देखा और उप-कप्तान रवींद्र जडेजा से फिर बातचीत की। हालांकि, उनकी पारी खत्म हो चुकी थी और यशस्वी दोहरे शतक से चूक गए।

Tags:    

Similar News