ind vs eng 2nd test: 97 रन और...यशस्वी जायसवाल तोड़ देंगे सुनील गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड, 2 और कीर्तिमान भी नजर में
ind vs eng 2nd test: यशस्वी जायसवाल को 2000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए सिर्फ 97 रनों की जरूरत है। ऐसा करने पर वह सुनील गावस्कर और सहवाग-द्रविड़ जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
ind vs eng 2nd test: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। अगर वह इस टेस्ट की पहली पारी में 97 रन बना लेते हैं, तो वे टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में जायसवाल ने 101 रन बनाए थे और अब तक 20 टेस्ट में उनके नाम 1903 रन हो चुके हैं। अगर वह एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 97 रन बना लेते हैं, तो यह उनका 21वां टेस्ट होगा और वह गावस्कर से पहले यह मुकाम हासिल कर लेंगे। गावस्कर ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 23वें टेस्ट में 2000 रन पूरे किए थे।
सबसे कम टेस्ट में 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी (मैच के आधार पर):
- सुनील गावस्कर – 23
- गौतम गंभीर – 24
- राहुल द्रविड़ – 25
- वीरेन्द्र सहवाग – 25
- यशस्वी जायसवाल – 20 (अब तक)
वहीं, अगर बात इनिंग्स की करें तो सहवाग और द्रविड़ ने 2000 रन 40 पारियों में बनाए थे। जायसवाल अब तक 38 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऐसे में अगर वह एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 97 रन बना लेते हैं, तो वह इंडियन टेस्ट हिस्ट्री में सबसे कम इनिंग्स में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सबसे कम पारियों में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़:
- राहुल द्रविड़ – 40
- वीरेन्द्र सहवाग – 40
- यशस्वी जायसवाल – 38 (अब तक)
इतना ही नहीं, अगर जायसवाल ये रन बना लेते हैं तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी भारत के सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने WTC में 40 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने WTC में सबसे तेज 2000 रन 31 पारियों में बनाए थे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे तेज 2000 रन (पारियों के हिसाब से):
- मार्नस लाबुशेन – 31
- बाबर आज़म – 34
- स्टीव स्मिथ – 38
- रोहित शर्मा – 40
- जो रूट – 40
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यशस्वी एजबेस्टन टेस्ट में बल्ले से कमाल दिखाकर इतिहास रचते हैं या नहीं।