Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने 12 साल के फैन का बना दिया दिन, मैदान पर पूरा किया सपना, देखें वीडियो

Yashasvi Jaiswal: 12 साल के नेत्रहीन फैन रवि की यशस्वी जायसवाल से एजबेस्टन में हुई खास मुलाकात। यशस्वी ने रवि को अपना मैच बैट गिफ्ट किया और कहा कि तुम क्रिकेट का भविष्य हो।

Updated On 2025-07-06 10:20:00 IST

Yashasvi jaiswal meet blind fan: यशस्वी जायसवाल ने अपने फैन को बल्ला गिफ्ट कर दिया। 

Yashasvi Jaiswal: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, जज़्बातों का नाम है। इसका सबसे खूबसूरत उदाहरण शनिवार को एजबेस्टन में देखने को मिला, जब टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की मुलाकात 12 साल के नेत्रहीन क्रिकेट फैन रवि से हुई। यह पल सिर्फ रवि के लिए नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए स्पेशल बन गया।

रवि ने लीड्स टेस्ट के दौरान अपनी इच्छा जताई थी कि वह यशस्वी से मिलना चाहते हैं। BCCI ने इस मासूम ख्वाहिश को गंभीरता से लिया और बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन उसे पूरा कर दिखाया। BCCI ने इस मुलाकात का इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मिलिए 12 साल के रवि से, जो देख नहीं सकते हैं लेकिन क्रिकेट के जबरदस्त फैन है। उनकी एक ही ख्वाहिश थी– यशस्वी जायसवाल से मिलना, जो आज पूरी हो गई।'

वीडियो में यशस्वी रवि से मिलते ही कहते हैं, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं तुमसे मिलने के लिए…पता नहीं क्यों मैं नर्वस हूं।' इसके बाद वह रवि को अपना मैच बैट गिफ्ट करते हुए कहते हैं, 'मेरे पास तुम्हारे लिए एक तोहफ़ा है। ये मेरा बैट है, मैं चाहता हूं कि तुम इसे मेरी याद के तौर पर रखो।'

रवि की आंखें नहीं देखतीं, लेकिन उनके दिल में क्रिकेट की दुनिया बसती है। उन्होंने यशस्वी से बातचीत के दौरान रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर तक के बारे में जानकारी साझा की, जिससे यशस्वी भी हैरान रह गए। यशस्वी ने कहा,'तुम्हारे पास तो बहुत जानकारी है! तुम तो सच्चे क्रिकेट फैन हो।'

रूट ने भी दी रवि को खास सौगात

रवि का दिन और भी खास तब बन गया, जब इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने उन्हें अपनी साइन की हुई जर्सी और ग्लव्स गिफ्ट किए। खेल भावना और इंसानियत का ऐसा मेल क्रिकेट को दुनिया का सबसे पसंदीदा खेल बनाता है।

Tags:    

Similar News