ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह ने साल नंबर-1 पर खत्म किया, वनडे के टॉप-10 बल्लेबाजों में 4 भारतीय
ICC Rankings:जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाज़ों में नंबर-1 बने हुए हैं। एशेज के बाद मिचेल स्टार्क दूसरे और हैरी ब्रूक टेस्ट बल्लेबाज़ों में दूसरे स्थान पर पहुंचे। वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं और विराट कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने साल टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज के रूप में खत्म किया है।
ICC Rankings: आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाज़ों में अपना नंबर-1 स्थान बरकरार रखा। बुधवार को जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को बड़ा फायदा मिला और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए। मेलबर्न में खेले गए एशेज के चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद स्टार्क के रेटिंग पॉइंट्स बढ़कर 843 हो गए जबकि बुमराह 879 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर बने हुए।
मेलबर्न टेस्ट पूरी तरह तेज़ गेंदबाज़ों के नाम रहा। इस मैच में कुल 36 विकेट गिरे, जिनमें से 35 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को रैंकिंग में जबरदस्त बढ़त मिली। हालांकि स्टार्क के लिए फिलहाल नंबर-1 तक पहुंचना आसान नहीं होगा क्योंकि आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट गतिविधियां सीमित हैं जबकि बुमराह लगातार शीर्ष स्तर पर बने हुए हैं।
इंग्लैंड के जोश टंग ने भी इस टेस्ट में शानदार असर डाला। उन्होंने मैच में 7 विकेट (5/45 और 2/44) लिए और 13 पायदान की छलांग लगाते हुए 30वें स्थान पर पहुंच गए। उनके रेटिंग पॉइंट्स अब 573 हैं। इसी मैच में इंग्लैंड ने दौरे की पहली जीत दर्ज की। गस एटकिंसन ने नई गेंद से ट्रेविस हेड का अहम विकेट लिया और कुल तीन विकेट के साथ चार स्थान की छलांग लगाकर 698 पॉइंट्स के साथ संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर पहुंच गए।
ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने दो स्थान की बढ़त के साथ सातवां स्थान हासिल किया, जो उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। उनके खाते में 810 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं ब्रायडन कार्स ने 5 विकेट लेकर गेंदबाज़ों की सूची में छह स्थान की छलांग लगाई और 638 पॉइंट्स के साथ 23वें नंबर पर पहुंच गए।
बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने शानदार छलांग मारी है। उन्होंने तीन स्थान की बढ़त के साथ 846 पॉइंट्स लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। ब्रूक ने स्टीव स्मिथ,ट्रेविस हेड और केन विलियमसन को पीछे छोड़ा। वह अब सिर्फ जो रूट (867 पॉइंट्स) से पीछे हैं। मेलबर्न टेस्ट में 41 रन और नाबाद 18 रन बनाकर ब्रूक ने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भारत का दबदबा कायम है। टॉप-10 में 4 भारतीय बल्लेबाज़ शामिल हैं। रोहित शर्मा नंबर-1 पर हैं, विराट कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। कप्तान शुभमन गिल पांचवें और श्रेयस अय्यर दसवें स्थान पर मौजूद हैं।