miny vs sfu: IPL 2025 में PBKS ने जिसे किया नजरअंदाज, उस गेंदबाज ने बल्ले से दिखाया दम, 5 छक्के ठोक टीम को दिलाई लगातार तीसरी जीत

san francisco unicorns vs mi new york: जेवियर बार्टलेट ने MI न्यूयॉर्क के खिलाफ मैच में 25 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए और टीम को मेजर लीग क्रिकेट में लगातार तीसरा मैच जिताया।

Updated On 2025-06-16 13:48:00 IST

Xavier Bartlett MLC 2025: 2024 मेजर लीग क्रिकेट के रनरअप सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने इस सीजन में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की। कैलिफोर्निया के ओकलैंड कोलेज़ियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने MI न्यूयॉर्क को 3 विकेट से हराया। मैच आखिरी ओवर तक गया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ज़ेवियर बार्टलेट ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 59* रन (25 गेंद) ठोककर टीम को जीत दिला दी।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए MI न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 182/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और वेस्ट इंडीज़ के कायरान पोलार्ड ने अहम पारियां खेलीं। जवाब में यूनिकॉर्न्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले के बाद स्कोर 42/4 था। टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा।

इसके बाद हसन खान ने तेज़तर्रार पारी खेलते हुए सिर्फ 17 गेंदों में 43 रन जड़कर उम्मीद जगाई। लेकिन उनके आउट होते ही फिर से रन बनना थम गया। 7 विकेट गिरने के बाद ज़ेवियर बार्टलेट ने मोर्चा संभाला और सिर्फ 25 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। आखिरी ओवर में उन्होंने पोलार्ड की गेंद पर छक्का जड़कर मैच खत्म किया।

यही नहीं, गेंद से भी बार्टलेट ने कमाल दिखाया और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ माने जाने वाले निकोलस पूरन को सिर्फ 5 रन पर आउट किया। उन्होंने 32 रन देकर 1 विकेट लिया और 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुने गए। हसन खान, हारिस रऊफ और कार्मी ले रूक्स ने भी 2-2 विकेट लेकर MI न्यूयॉर्क को 200 के नीचे रोकने में अहम भूमिका निभाई।

कोरी एंडरसन की कप्तानी में यूनिकॉर्न्स ने बे एरिया (घरेलू मैदान) में अपने सभी तीन मैच जीत लिए हैं। अब उनका अगला मुकाबला टेक्सस सुपर किंग्स से डलास में होगा। दूसरी तरफ, MI न्यूयॉर्क की यह लगातार दूसरी हार है। वे अब ओकलैंड में अपना आखिरी मुकाबला सिएटल ऑर्कास के खिलाफ खेलेंगे, जहां वे पहली जीत की तलाश में उतरेंगे।

Tags:    

Similar News