WPL 2026 Auction: कितने खिलाड़ी रिटेन होंगे; कैसे काम करेगा RTM और क्या बदला,जान लें नियम

WPL 2026 auction: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में होगी और फ्रेंचाइज़ी अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रख सकती हैं। इस सीज़न में इम्पैक्ट प्लेयर रूल नहीं होगा और ऑक्शन पर्स 15 करोड़ फिक्स है।

Updated On 2025-11-27 10:48:00 IST

wpl 2026 auction आज होगा। जान लें सारे नियम। 

WPL 2026 auction: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को नई दिल्ली में होने जा रहा। इससे पहले बीसीसीआई ने नई रिटेंशन और राइट टू मैच नियमों की घोषणा कर दी। महिला क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग में टीमों को इस बार खास लचीलापन दिया गया है लेकिन कुछ सीमाएं भी तय की गई हैं।

फैंस, टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के लिए ये बदलाव काफी अहम हैं क्योंकि 2026 सीज़न से टीमों की नई संरचना तैयार होगी।

कितने खिलाड़ियों को टीमें कर सकेंगी रिटेन?

हर टीम अधिकतम 5 खिलाड़ियों को अपनी स्क्वॉड में रख सकती है। ये रिटेंशन दो तरह से हो सकते हैं-डायरेक्ट रिटेंशन, इसका मतलब टीम सीधे खिलाड़ी को रख ले और दूसरा तरीका है राइट टू मैच यानी RTM Card- नीलामी में अन्य टीम द्वारा जीती बोली को मैच कर खिलाड़ी को वापस लेना। रिटेंशन में भी कुछ शर्तें होंगी, जैसे एक टीम 3 कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा नहीं रख सकती। 2 विदेशी खिलाड़ियों तक ही रिटेन किए जा सकेंगे। इसका मतलब टीमों को संतुलन बनाकर चलना होगा।

टीमों को कितने RTM कार्ड मिलेंगे?

हर टीम को कुल 5 RTM कार्ड मिलते हैं लेकिन ये तभी मिलेंगे जब टीम उतने खिलाड़ी डायरेक्ट रिटेन नहीं करती। इसे ऐसे समझें कि अगर टीम 2 खिलाड़ी पहले ही रिटेन कर लेती है, तो उसके पास 3 RTM कार्ड बचेंगे। अगर टीम 5 खिलाड़ी रिटेन कर लेती है, तो RTM की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि सीमा पूरी हो चुकी होगी।

अनकैप्ड खिलाड़ी कौन हैं?

WPL में अनकैप्ड वही खिलाड़ी मानी जाएंगी जिन्होंने अपने देश की सीनियर टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है। 'A' टीम के मैच खेलने वाली खिलाड़ी भी अनकैप्ड कैटेगरी में ही रहेंगी।

रिटेंशन स्लैब क्या हैं?

पर्स को बैलेंस रखने के लिए BCCI ने पांच रिटेंशन स्लॉट्स के लिए राशि तय की है

प्लेयर 1 – 3.5 करोड़

प्लेयर 2 – 2.5 करोड़

प्लेयर 3 – 1.75 करोड़

प्लेयर 4 – 1 करोड़

प्लेयर 5 – 50 लाख

कुल पर्स 15 करोड़ का होगा और रिटेंशन इसी में से कटेगा।

क्या WPL 2026 में इम्पैक्ट प्लेयर रूल होगा?

नहीं। इम्पैक्ट प्लेयर रूल IPL में भले ही इस्तेमाल हो रहा हो लेकिन WPL इसे शामिल नहीं करेगी। अभी तक यह नियम WPL में लागू नहीं किया गया था और 2026 में भी नहीं होगा।

2026 सीज़न क्यों खास है?

पहली बार इतने बड़े पैमाने पर मेगा ऑक्शन। टीमों के पास नई कोर बनाने का मौका। युवा खिलाड़ियों और विदेशी सितारों दोनों के लिए बड़ा अवसर। WPL 2026 महिलाओं की T20 लीग को एक नई पहचान देने वाला सीज़न साबित हो सकता है, जहां टीमों की रणनीति और सही रिटेंशन पूरे सीज़न पर असर डालेंगे।

Tags:    

Similar News