wiaan mulder: फिर मौका मिले तो मत चूकना, लारा की चाहत टूट जाए 400 रन का रिकॉर्ड, मुल्डर को दी सलाह

brian lara advice to wiaan mulder:दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड पीछे नहीं गए। अब लारा ने उन्हें सलाह दी है कि आगे मौका मिले तो फिर मौका मत चूकना।

Updated On 2025-07-11 13:24:00 IST

brian lara advice to wiaan mulder: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बैटर ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से पीछे हट गए थे। मुल्डर जब 367 रन पर नाबाद थे तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पारी घोषित कर दी थी और लारा का 400 रन का रिकॉर्ड बच गया था। लेकिन, इस वाकये के बाद जब उनकी लारा से बातचीत हुई तो उन्हें वेस्टइंडीज के दिग्गज ने सलाह दी कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं। ऐसे में आगे अगर मौका मिले तो मुल्डर जरूर 400 रन बनाएं।

मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लंच के समय अपनी टीम की पारी घोषित कर दी थी जबकि वो तब लारा के 400 नाबाद रन के रिकॉर्ड से सिर्फ 33 रन दूर थे। मैच के बाद उन्होंने कहा था, 'ब्रायन लारा का रिकॉर्ड कायम रहना ही ठीक है।' लेकिन बाद में जब उन्होंने लारा से बात की, तो महान बल्लेबाज़ ने उन्हें कुछ और ही राय दी।

मुल्डर ने सुपरस्पोर्ट से कहा, 'अब जब सब शांत हो गया है तो मैंने लारा से बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपनी खुद की विरासत बना रहा हूं और मुझे उस रिकॉर्ड के लिए जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बने ही तोड़ने के लिए हैं और वो चाहते हैं कि अगर मैं फिर से ऐसे मौके पर रहूं, तो उस रिकॉर्ड को पार करूं। हालांकि मुल्डर अब भी मानते हैं कि उन्होंने सही फैसला किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए खेल का सम्मान करना सबसे अहम है।

367 नाबाद रन अब दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है और यह टेस्ट इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। टीम के हेड कोच शुक्री कॉनराड ने भी उन्हें कहा था, 'बड़े स्कोर तो दिग्गजों के लिए ही रहने दो।' दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच महज तीन दिनों में एक पारी और 236 रन से जीत लिया।

इस पर वेस्ट इंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा था कि मुल्डर ने एक बड़ी गलती कर दी। अगर मुझे 400 का मौका मिलता, तो मैं कभी नहीं छोड़ता। गेल ने कहा था कि इस तरह के मौके बार-बार नहीं आते। अगर आप लीजेंड बनना चाहते हैं, तो ऐसे रिकॉर्ड बनाना ज़रूरी है।

अब भले ही मुल्डर ने यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ा हो, लेकिन क्रिकेट जगत में उनकी पारी और फैसला दोनों पर चर्चा तेज हो गई है।

Tags:    

Similar News