wtc final: 'शमी की फुलटॉस मिस करने के बाद 3 महीने से बल्ला नहीं उठाया...' दिग्गज ने क्यों किया ऐसा? WTC Final से पहले बताया

steve smith wtc final 2025: स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से 3 महीने तक बल्ले को छुआ तक नहीं था। लेकिन, WTC फाइनल से पहले दो नेट सेशन में ही उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं।

Updated On 2025-06-08 15:24:00 IST

steve smith wtc final: स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से क्यों क्रिकेट से ब्रेक लिया था ये बताया।

steve smith wtc final 2025: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया है कि उन्होंने पिछले 3 महीनों से बल्ला तक नहीं छुआ था। न कोई शैडो बैटिंग, न नेट्स में पसीना, कुछ नहीं। लेकिन अब, WTC फाइनल से ठीक पहले, स्मिथ दो नेट सेशन के बाद फिर से अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं।

मार्च में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने और आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने के चलते स्मिथ को एक लंबा ब्रेक मिला। इस दौरान वह अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक तरह की क्रिकेट डिटॉक्स पर थे। स्मिथ कहते हैं, 'मेरे पास घर में हमेशा कोई न कोई बल्ला पड़ा होता था, और मैं यूं ही शैडो बैटिंग करने लगता था। लेकिन इस बार मैंने जानबूझकर खुद को क्रिकेट से दूर रखा। ये बहुत अच्छा अनुभव रहा।'

अब वह लंदन के बेकेनहैम में नेट्स में वापसी कर चुके हैं और खुद को पूरी तरह तैयार महसूस कर रहे। स्मिथ ने कहा, 'मैंने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी की फुल टॉस मिस करने के बाद पहली बार बल्ला उठाया। लेकिन जैसे ही बल्ला थामा, सब कुछ क्लिक कर गया। दोनों नेट सेशन बहुत अच्छे रहे। उम्मीद है अब मुझे घंटों प्रैक्टिस नहीं करनी पड़ेगी।'

स्मिथ के लिए लॉर्ड्स का मैदान हमेशा खास रहा। उन्होंने कहा, 'सिडनी के बाद लॉर्ड्स मेरा पसंदीदा मैदान है। यहां का ढलान थोड़ा अजीब होता है-एक छोर पर आप सीधे खड़े होते हैं, तो दूसरे पर लगता है जैसे गिरने वाले हैं। लेकिन गेंद बहुत तेज जाती है, चाहे चढ़ाई हो या ढलान।'

स्मिथ इंग्लैंड में शानदार रिकॉर्ड रखते हैं। उन्होंने यहां 55 की औसत से 2255 रन बनाए हैं। लॉर्ड्स में भी उनका औसत 55 से ऊपर है और पिछली बार उन्होंने यहां शतक जड़ा था। WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाला यह मुकाबला शायद स्मिथ का इस मैदान पर आखिरी टेस्ट हो, क्योंकि अगली एशेज अब 2027 में होगी।

स्मिथ का यह शांत अंदाज दिखाता है कि जब वो मैदान पर उतरेंगे, तो गेंदबाजों के लिए एक बार फिर बड़ी चुनौती बनेंगे।

Tags:    

Similar News