Rohit Sharma: रोहित शर्मा को जबरदस्ती कप्तानी से हटाया या फिर कुछ? अगरकर ने एक लाइन में दिया जवाब

Rohit sharma captaincy exit: रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से क्यों हटाया गया? इस फैसले के पीछे की क्या सोच रही, अजित अगरकर ने सेलेक्शन मीटिंग के बाद इस सवाल का जवाब दिया।

Updated On 2025-10-04 18:45:00 IST

रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से क्यों हटाया गया? अजित अगरकर ने गोल-मोल जवाब दिया।  

Rohit Sharma ODI Captaincy exit: आखिरकार वो हो गया जिसकी आहट लंबे वक्त से थी। रोहित शर्मा से वनडे टीम की कमान छीन ली गई। अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 26 साल के शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान बनाया। गिल पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं और अब वनडे की कमान भी उनके हाथों में आ गई।

रोहित शर्मा ने 8 महीने पहले ही भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह मुश्किल फैसला लिया। 38 साल के रोहित अब टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए गिल पर भरोसा जताया गया।

तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान बीसीसीआई की सोच

BCCI लंबे समय से तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान की नीति अपनाना चाहता था। यही वजह है कि कोच गौतम गंभीर, चयन समिति और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मिलकर यह फैसला लिया। अगरकर ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रोहित को इस फैसले की जानकारी दे दी गई है।

उन्होंने साफ किया कि भविष्य में विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं? इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। लेकिन यह साफ कर दिया गया कि गिल को लंबे समय तक कप्तानी का अनुभव देने के लिए ही यह कदम उठाया गया।

रोहित से कप्तानी लेना मुश्किल फैसला: अगरकर

अजित आगरकर ने कहा, 'रोहित बेहद सफल कप्तान रहे हैं। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं भी जीतते, तो भी यह एक मुश्किल फैसला होता क्योंकि उन्होंने भारत के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन आपको कभी-कभी यह देखना होता है कि आगे क्या होने वाला है। एक टीम के रूप में आप कहां खड़े हैं और अंततः यह देखना होता है कि टीम के हित में क्या है। चाहे वह अभी हो या शायद 6 महीने बाद। मुझे लगता है कि आपको यही फैसले लेने होंगे। जैसा कि मैंने कहा, इस समय वनडे क्रिकेट में यह मुश्किल है।'

अगरकर ने आगे कहा, 'क्योंकि अगर आप यह फैसला लेने वाले हैं, तो आपको इसे काफी पहले लेने की कोशिश करनी चाहिए और दूसरे खिलाड़ी को दूसरे प्रारूप में कप्तानी करने का आत्मविश्वास हासिल करने का पर्याप्त मौका देना चाहिए। यही विचार था, लेकिन यह हमेशा मुश्किल होता है। जो व्यक्ति बहुत सफल रहा है, आपको यह फैसला लेना ही होगा।'

उन्होंने यह भी बताया कि एक साथ तीन फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान रखना व्यावहारिक रूप से मुमकिन नहीं है। इससे कोचिंग और चयन दोनों स्तरों पर योजना बनाने में मुश्किल आती है।

शुभमन गिल पर भरोसा

गिल भारतीय क्रिकेट के नए पोस्टर बॉय के रूप में तेजी से उभरे हैं। सिर्फ 26 साल की उम्र में उन्हें टेस्ट और अब वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। उनका कार्यकाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज से शुरू होगा, और चयनकर्ताओं का मानना है कि 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यह सही समय है।

भारतीय क्रिकेट में अब एक नए दौर की शुरुआत हो चुकी है। रोहित-कोहली का अनुभव टीम के लिए अभी भी अहम है, लेकिन कप्तानी की बागडोर अब गिल के हाथ में होगी।

Tags:    

Similar News