Kranti Goud: कौन हैं टीम इंडिया की 'क्रांति', MP की बेटी का इंग्लैंड में कमाल, ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय

Kranti Goud, ind w vs eng w: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वनडे में 13 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। मैच में क्रांति गौड़ ने कमाल की गेंदबाजी की और 52 रन देकर 6 विकेट झटके। क्रांति मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से आती हैं।

Updated On 2025-07-23 12:18:00 IST

kranti goud record: क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 6 विकेट लेकर इतिहास रचा। 

Kranti Goud, ind w vs eng w: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा शानदार रहा। टी20 सीरीज में मेजबान देश को हराने के बाद भारत की बेटियों ने वनडे सीरीज भी 2-1 से जीत ली। मंगलवार को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वनडे को भारत ने 13 रन से जीता। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (102) शतक की मदद से 318 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 305 रन बना सकी। भारत की जीत में क्रांति गौड़ का बड़ा हाथ रहा।

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की रहने वाली क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 6 विकेट झटक इतिहास रच दिया। वो महिला वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाली भारत की सबसे युवा तेज गेंदबाज बनीं। रिवरसाइड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 21 साल की क्रांति ने सिर्फ 52 रन देकर इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। इससे पहले भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ केवल झूलन गोस्वामी (2005) ने ऐसा कारनामा किया था। अब इस लिस्ट में क्रांति का नाम भी जुड़ गया है।

टीम इंडिया की 'क्रांति'

क्रांति का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। छतरपुर के छोटे से गांव घौरा में पली-बढ़ी क्रांति बचपन से ही लड़कों के साथ टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करती थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, 'लड़कियों के खेल में मन नहीं लगता था। सामने मैदान पर लड़के तेज बॉलिंग करते थे, मुझे वही अच्छा लगता था। मुझे तो काफी वक्त तक पता ही नहीं था कि क्रिकेट में स्पिनर भी होते हैं!'

मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति का कमाल

क्रांति ने बताया था कि वो हार्दिक पंड्या की फॉलो करती हैं। उन्होंने हार्दिक को देखकर ही तेज गेंदबाजी करने की शुरुआत की थी और वीडियो देखकर उनकी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करती थीं।

क्रांति ने 2025 में WPL में UP Warriorz के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 6 विकेट लिए थे। ये उनका पहला डब्ल्यूपीएल सीजन था, जहां उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा था। 11 मई 2025 को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ के फाइनल में उन्होंने वनडे डेब्यू किया था और उसी महीने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ODI और T20I स्क्वॉड में जगह मिली थी।

Tags:    

Similar News