Harjas singh: कौन हैं भारतीय मूल के हरजस सिंह? जिसने ऑस्ट्रेलिया में उड़ाए 35 छक्के, ठोकी वनडे में ट्रिपल सेंचुरी
Who Is Harjas Singh: भारतीय मूल के क्रिकेटर हरजस सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के वनडे ग्रेड क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी है। वो ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं। सिडनी के हरजस सिंह ने 141 गेंद में 314 रन की धमाकेदार पारी खेली।
भारतीय मूल के हरजस सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी है।
Who Is Harjas Singh: ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के पैटर्न पार्क मैदान पर भारतीय मूल के बल्लेबाज हरजस सिंह ने ऐसा तूफान मचाया कि पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हिल गया। हरजस ने 141 गेंद में 314 रन ठोक डाले, जिसमें 35 छक्के शामिल थे। यह वनडे ग्रेड मैच के इतिहास में पहली ट्रिपल सेंचुरी है।
हरजस की यह पारी न सिर्फ रिकॉर्ड-ब्रेकिंग रही बल्कि आधुनिक क्रिकेट में पावर-हिटिंग की नई परिभाषा भी गढ़ गई। उन्होंने हर गेंदबाज पर हमला बोला और मैदान के हर कोने में छक्कों की बरसात की। उनकी इस पारी ने उन्हें न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट-ग्रेड क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोरर बना दिया। उनसे आगे सिर्फ विक्टर ट्रंपर (335 रन, 1903) और फिल जैक्स (321 रन, 2007) हैं। यानी लिमिटेड ओवर्स फर्स्ट-ग्रेड क्रिकेट में यह सबसे बड़ा स्कोर है।
दिलचस्प बात यह रही कि उनकी टीम का अगला सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 37 रन था। यानी पूरा शो सिर्फ हरजस सिंह का था।
कौन हैं हरजस सिंह?
हरजस का जन्म सिडनी में हुआ लेकिन उनके माता-पिता चंडीगढ़ (भारत) से साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया गए थे। उन्होंने 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 55 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, 2023 में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ नॉर्थहैम्पटन में उन्होंने टेस्ट सेंचुरी भी लगाई थी।
इतना सब करने के बावजूद उन्हें न्यू साउथ वेल्स से रूकी (नए खिलाड़ी) कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था। शायद यही वजह थी कि यह पारी उनके लिए सेलेक्टर्स को जवाब देने वाली पारी बन गई।
हरजस ने 74 गेंद में सेंचुरी पूरी की
हरजस ने अपनी सेंचुरी 74 गेंदों में पूरी की फिर अगले 67 गेंदों में 214 रन जोड़ दिए। उनका ट्रिपल सेंचुरी पूरा करने वाला छक्का लेफ्ट-आर्म स्पिनर टॉम मुलन की गेंद पर आया, जिसके बाद उन्होंने खुशी में बल्ला हवा में लहराया।
मैच के बाद हरजस ने कहा, 'यह मेरी जिंदगी की सबसे क्लीन हिटिंग थी। ऑफ-सीजन में मैंने पावर-हिटिंग पर काफी काम किया था, और आज उसका नतीजा मिल गया।' उनकी यह धमाकेदार पारी अब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से आगे बढ़ाने का दावा पेश कर रही है।