Haider Ali: कौन है पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली? दुष्कर्म के आरोप में बीच मैच में इंग्लैंड में हुआ गिरफ्तार
Haider Ali suspended: पाकिस्तान के युवा बैटर हैदर अली को इंग्लैंड में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद पीसीबी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।
Haider Ali Suspended: 24 साल के बल्लेबाज़ हैदर अली को लेकर चल रहे विवाद ने पाकिस्तान क्रिकेट को हिलाकर रख दिया। पाकिस्तान शाहीन के इंग्लैंड दौरे के दौरान हैदर पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस इसकी जांच कर रही है। इस मामले के सामने के बाद पीसीबी ने हैदर को सस्पेंड कर दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, GMP ने हाल ही में पाकिस्तान शाहीन के दौरे के दौरान कथित दुष्कर्म के सिलसिले में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मामले की जाँच के साथ, PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) आगे आया और एक बयान जारी कर खुलासा किया कि इस मामले की जांच जारी रहने तक हैदर अली सस्पेंड रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान-ए टीम (पाकिस्तान शाहीन) की तरफ से हिस्सा लेने इंग्लैंड पहुंचे अली जब कैंटरबरी में मेलबर्न क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच खेल रहे थे। इसी दौरान ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस वहां पहुंच गई और बीच मैदान से गिरफ्तार करके ले गई। हालांकि, कुछ देर बाद ही पुलिस ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। ताकि वो इंग्लैंड से बाहर न जा सकें।
हैदर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला पाकिस्तानी मूल की ही। इस मामले पर पीसीबी का कहना है कि बोर्ड ब्रिटेन में इस मामले की जांच करेगी और जितना हो सकेगा बोर्ड अली का साथ देगा।
हैदर अली का अब तक का करियर
गौरतलब है कि, 23 साल की उम्र में, हैदर अली ने प्रथम श्रेणी में डेब्यू करने के ठीक एक साल बाद, 1 सितंबर, 2020 को पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। अली ने अब तक पाकिस्तान के लिए दो वनडे और 35 टी20 खेले हैं। वनडे में उन्होंने 42 और टी20 में 500 से अधिक रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनके नाम तीन अर्धशतक भी हैं।
दिसंबर 2019 में, अली को पेशावर ज़ालमी ने पीएसएल 2020 ड्राफ्ट में चुना था। वह 10 मार्च, 2020 को पीएसएल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे। हाल ही में पाकिस्तान शाहीन के इंग्लैंड दौरे में, हैदर टीम के वरिष्ठ सदस्यों में से एक थे, और उन्होंने तीन 50 ओवर के मैच और दो तीन दिवसीय मैच भी खेले।
वो पिछली बार पाकिस्तान के लिए तब खेले थे, जब मेन इन ग्रीन ने अक्टूबर, 2023 को हांग्जो में एशियाई खेलों में अफगानिस्तान का सामना किया था। पाकिस्तान क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले हैदर अब केवल समय ही बता सकता है कि दुष्कर्म की चल रही जाँच के साथ उनका करियर किस दिशा में जाएगा।