IND vs PAK Final: एशिया कप ट्रॉफी कहां है? क्या पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी लेकर भाग गए, क्या है अपडेट
IND vs PAK Final: भारतीय क्रिकेट टीम को बिना ट्रॉफी के ही एशिया कप की जीत का जश्न मनाना पड़ा। दरअसल, एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए थे।
भारतीय टीम को बिना ट्रॉफी के एशिया कप जीतने का जश्न मनाना पड़ा।
Asia cup 2025 final: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप जीता। लेकिन ट्रॉफी टीम इंडिया के हाथ ही नहीं आई। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसे लेकर काफी विवाद हुआ।
इसी विवाद के कारण प्रजेंटेशन सेरेमनी करीब 1.30 घंटे की देरी से शुरू हुई लेकिन फिर भी ट्रॉफी टीम इंडिया को नहीं मिला तो सवाल ये उठ रहा है कि क्या एसीसी चेयरमैन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए थे।
बीसीसीआई ने नकवी की हरकत पर नाराजगी जताई
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मोहसिन नकवी की आलोचना करते हुए कहा कि वो एशिया कप ट्रॉफी और मेडल दुबई स्थित अपने होटल के कमरे में ले गए थे। मैच के बाद हुए विवाद के बाद मीडिया से बात करते हुए, सैकिया ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रवैया एक जैसा रहा है, चाहे मैदान पर हो या मैदान के बाहर।
एशिया कप की ट्रॉफी नकवी लेकर गए
एएनआई ने बीसीसीआई सचिव के हवाले से कहा, 'हम ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले देश का प्रतिनिधित्व करता हो। इसलिए हमने वह ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सज्जन ट्रॉफी और पदक, जो हमारे देश को दिए जाने हैं, अपने होटल के कमरे में ले जाएंगे।'
नकवी के पोस्ट से टीम इंडिया थी आहत
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला उनके एक्स पोस्ट पर फिजूल की बयानबाजी के कारण किया। टूर्नामेंट के दौरान, उन्होंने स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक दुर्घटनाग्रस्त विमान के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। रविवार के मुकाबले से पहले, नकवी ने 'फिनाले डे' शीर्षक से एक और तस्वीर पोस्ट की, जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और कप्तान सलमान आगा फ्लाइट सूट पहने हुए दिखाई दे रहे थे, और पृष्ठभूमि में लड़ाकू विमान दिखाई दे रहे थे।
इस तरह क्रिकेट मैच में युद्ध का संदर्भ जोड़कर नकवी ने टीम इंडिया को एक तरह से भड़काने का काम किया और इसी वजह से भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
नकवी की जिद के कारण बखेड़ा खड़ा हुआ
खबरों के अनुसार, सूर्यकुमार यादव ने एसीसी अधिकारियों को बताया था कि टीम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल ज़रोनी से ट्रॉफी आधिकारिक तौर पर लेने के लिए तैयार है। हालांकि, नक़वी ने साफ कर दिया कि वो किसी और को ट्रॉफी नहीं देने देंगे, इस वजह से ये विवाद और गहरा गया।
बाद में, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा पीसीबी चीफ नक़वी का बचाव करते नज़र आए। उन्होंने कहा, 'अगर नक़वी एसीसी प्रमुख हैं, तो वही ट्रॉफी देंगे।' टीम इंडिया पर ज़िम्मेदारी थोपते हुए, आगा ने तंज भी कसा कि अगर आप उनसे ट्रॉफी लेना ही नहीं चाहते, तो आप ट्रॉफी कैसे लेंगे?