लंच में क्या खाते हैं क्रिकेटर? टीब्रेक में सच में चाय पीते हैं...लीड्स टेस्ट के शतकवीर का खुलासा

What Cricketers eat at lunch break in tests: टेस्ट मैच के दौरान जब लंच या टीब्रेक होता है, तो उस समय क्रिकेटर क्या खाते और पीते हैं या फैंस भी जानना चाहते होंगे। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने इसका खुलासा किया है।

Updated On 2025-07-19 17:25:00 IST

ollie pope on cricketers food: ओली पोप ने बताया है कि क्रिकेटर लंच में क्या खाते हैं। 

What Cricketers eat at lunch break in tests: क्रिकेट मैच के दौरान जब लंच ब्रेक होता है तो क्रिकेटर क्या खाते हैं? टीब्रेक के दौरान क्या सच में सभी खिलाड़ी चाय पीते हैं? ड्रिंक्स के दौरान खिलाड़ी क्या पीते हैं। अक्सर ये सवाल क्रिकेट फैंस के मन में आते होंगे। अब इसका जवाब सामने आया है। इंग्लैंड के बैटर ओली पोप ने लंचब्रेक के दौरान क्रिकेटर के खाने-पीने को लेकर खुलासा किया है।

चौथे टेस्ट से पहले स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में पोप ने बताया कि लंच ब्रेक में खिलाड़ी क्या खाते हैं और क्या वाकई टीब्रेक में चाय पी जाती है? ओली पोप ने कहा, 'ये इस बात पर निर्भर करता है कि मैं उस वक्त बल्लेबाजी कर रहा हूं या नहीं। अगर मैं क्रीज पर हूं, तो मैं बहुत कम खाता हूं क्योंकि शरीर उस समय ज़्यादा खाना नहीं चाहता। आमतौर पर चिकन, फिश या फिर स्टेक के साथ पास्ता जैसी चीजें मिलती हैं ताकि शरीर को ज़रूरी एनर्जी मिल सके।'

लंचब्रेक में क्या खाते हैं क्रिकेटर?

उन्होंने आगे बताया, 'अगर मैं बैटिंग कर रहा होता हूं तो लंच में सिर्फ प्रोटीन शेक और एक केला खाता हूं। पूरे दिन बल्लेबाजी करने के बाद शरीर थक जाता है और खाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए दिन के अंत में जाकर ही पेट भर पाता हूं।'

क्या टीब्रेक में सच में पी जाती है चाय?

पोप ने हंसते हुए कहा, 'कुछ खिलाड़ी चाय पीते हैं लेकिन मैं ज्यादातर कॉफी लेता हूं। कभी-कभी जब बारिश की वजह से खेल रुका होता है, तब चाय पी लेता हूं।' ओली पोप इस सीरीज़ में इंग्लैंड की बैटिंग लाइन-अप का अहम हिस्सा हैं। हेडिंग्ले टेस्ट में उन्होंने 137 गेंदों पर 106 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी। हालांकि इसके बाद से उनकी बल्लेबाजी थोड़ी शांत रही है। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में खेली गई 44 रनों की पारी उनके बाद की सबसे उल्लेखनीय बल्लेबाजी रही है।

तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से हराकर इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त ले ली। चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News