virat kohli viral pic: विराट कोहली का टेस्ट के बाद वनडे से भी संन्यास? लंदन की फोटो ने मचाई सनसनी

virat kohli viral pic: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट के बाद वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसा लंदन से उनकी एक तस्वीर सामने आने के बाद कयास लग रहे।

Updated On 2025-08-08 13:34:00 IST

virat kohli odi retirement: विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल है, जिसके बाद उनके वनडे से संन्यास की बात उठ रही। 

virat kohli viral pic: विराट कोहली ने जून, 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप जीतने के फौरन बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके एक साल बाद कोहली ने मई 2025 में इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। टेस्ट और टी20 को अलविदा कहने के बाद, कोहली ने साफ किया था कि वो वनडे खेलना जारी रखेंगे लेकिन, अब उनकी इंग्लैंड से एक तस्वीर सामने आई है, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या कोहली अब वनडे से भी संन्यास ले लेंगे।

इंटरनेट पर वायरल हो रही एक तस्वीर में, कोहली एक शख्स के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि, जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वो ही विराट की सफेद दाढ़ी। पूर्व भारतीय कप्तान बिल्कुल अलग दिख रहे थे, और उनका नया लुक फैंस के लिए झटका था।

सफेद दाढ़ी में नजर आए कोहली

पिछले महीने इंग्लैंड में एक कार्यक्रम के दौरान, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के पीछे का कारण बताते हुए कहा था, मैंने 2 दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है। हर चार दिन में जब दाढ़ी रंगने का समय आ जाए तो समझ जाना चाहिए कि अब क्रिकेट हो गया।'

और सफ़ेद दाढ़ी वाली उनकी ताज़ा तस्वीर ने प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है, जिन्हें डर है कि कोहली वनडे से भी दूर हो सकते हैं।

भारत का अगला वनडे मैच अक्टूबर 2025 में

भारतीयक्रिकेट टीम अगस्त 2025 में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगी, जबकि सितंबर में, मेन इन ब्लू एशिया कप 2025 में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेगी। यह टूर्नामेंट9 से 28 सितंबर तक यूएई के दो स्थानों पर खेला जाएगा। अक्टूबर के पहले कुछ हफ़्तों में, भारत घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज़ से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा।

10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में दूसरे टेस्ट के समापन के बाद, भारतीय टीम तीन वनडे और पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा और अगले दो मैच क्रमशः 23 और 25 अक्टूबर को एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे। कोहली इस सीरीज में खेल सकते हैं।

Tags:    

Similar News