bangalore stampede: 'कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं, पूरी तरह टूट गया...' बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली भी दुखी
bangalore stadium stampede: RCB की जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। विराट कोहली और पूरी आरसीबी इसे लेकर दुखी है।
bengalurur stadium stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में जान गंवाने वालों को लेकर विराट कोहली ने दुख जताया है।
bangalore stadium stampede: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत का जश्न मनाया जा रहा था। टीम ने 18 साल बाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। लेकिन इस खुशी के मौके पर ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को हिला दिया।
टीम के पहुंचने से पहले ही स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में फैंस जमा हो गए थे। भारी भीड़ और पुलिस की कमजोर व्यवस्था के चलते वहां भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं।
कोहली और अनुष्का ने जताया दुख
RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, जो स्टेडियम में मौजूद थे, हादसे की खबर सुनकर टूट गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,'मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. पूरी तरह से टूट गया हूं।'कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी RCB के बयान को साझा कर इस हादसे पर गहरा दुख जताया।
टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'RCB इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है। स्थिति की जानकारी मिलने के बाद, हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में बदलाव किया। हमने स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देश और सलाह का पालन किया।'
जिस वक्त बाहर ये दर्दनाक हादसा हो रहा था, उसी समय स्टेडियम के अंदर टीम और हजारों दर्शक जीत का जश्न मना रहे थे। स्टेज पर केवल कप्तान रजत पाटीदार और विराट कोहली आए। उन्होंने ट्रॉफी दिखाकर फैंस का अभिवादन किया और संक्षिप्त भाषण दिए। हादसे की जानकारी मिलते ही कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया।
डिविलियर्स ने भी जताया शोक
RCB के पूर्व खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स भी बेंगलुरु में मौजूद थे। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,'मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।'
खुशी का मौका बना काला दिन
RCB के लिए यह मौका ऐतिहासिक था-18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल जीत मिली थी। लेकिन जिस उत्साह के साथ ये जश्न मनाया जा रहा था, वह मातम में बदल गया। हादसे ने पूरे आयोजन पर एक काला साया छोड़ दिया है।
प्रशासन पर सवाल
भीड़ नियंत्रण में नाकामी को लेकर पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। अब इस घटना की जांच की मांग तेज़ हो गई।