Virat kohli: विराट कोहली ने बीसीसीआई ने दिया अल्टीमेटम! वनडे विश्व कप में खेलने के लिए करना होगा ये काम

बीसीसीआई ने संकेत दिया कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलनी होगी। चयनकर्ता फिटनेस या फॉर्म में जरा-सी चूक पर भी दोनों पर कड़ा फैसला ले सकते।

Updated On 2025-11-30 13:03:00 IST

विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। 

विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका सफर अब आसान नहीं रह गया। ये दोनों अब टेस्ट और टी20 नहीं खेलते हैं और सिर्फ एक ही फॉर्मेट वनडे में बने हुए हैं। ऐसे में दोनों दिग्गजों को अब 2027 ODI वर्ल्ड कप तक खुद को बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा। सबसे बड़ी चुनौती है-लगातार मैच प्रैक्टिस की कमी, जिसका असर चयन समीकरण पर भी पड़ रहा।

सूत्रों के मुताबिक, BCCI ये साफ कर चुकी है कि अगर कोहली और रोहित 2027 वर्ल्ड कप की दौड़ में बने रहना चाहते हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलनी ही होगी। यह भारत का प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट है, जिसका परफॉर्मेंस सीधे टीम इंडिया की चयन प्रक्रिया को प्रभावित करता है।

चयनकर्ताओं की सख्त चेतावनी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी किसी एक चूक की तलाश में है, चाहे वह फिटनेस हो या फॉर्म। यानी ज़रा-सी ढील भी दोनों दिग्गजों को टीम से बाहर करने का आधार बन सकती। चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट में भागीदारी को लेकर बेहद सख्त हैं।

रोहित शर्मा कुछ हफ्ते पहले ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से बातचीत कर चुके हैं और घरेलू वनडे में खेलने की इच्छा जता चुके हैं। अब रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली भी तैयार हैं, और वह विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम का हिस्सा बनने पर विचार कर रहे हैं।

कोहली का प्लान

रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज खत्म होते ही कोहली लंदन लौटेंगे लेकिन उसके बाद वह बेंगलुरु में दिल्ली के कुछ मैच खेलने पहुंच सकते हैं। हालांकि उनकी वापसी की तारीख अभी तय नहीं क्योंकि न्यूज़ीलैंड सीरीज का शेड्यूल क्लियर नहीं हुआ है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी माना है कि कोहली की तरफ से अभी कोई औपचारिक संपर्क नहीं हुआ। लेकिन बोर्ड यह भी समझता है कि कोहली ने साल का अपना कार्यक्रम ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए लगभग तय कर लिया था।

रोहित–कोहली जानते हैं दांव बड़ा

दोनों खिलाड़ियों को एहसास है कि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट की बात नहीं है, बल्कि 2027 वर्ल्ड कप तक उनकी वनडे लाइफलाइन इसी पर टिकी है। यही वजह है कि दोनों पूरी गंभीरता से घरेलू क्रिकेट में लौटने को तैयार हैं। 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अनुभव चाहिए और रोहित–कोहली जानते हैं कि अपने दम पर जगह बचानी होगी, नाम से नहीं, प्रदर्शन से।

Tags:    

Similar News