rcb ipl winner: आरसीबी ये...आरसीबी वो, लोगों ने बहुत मजाक बनाया, चैंपियन बनने पर कोहली ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
rcb ipl winner: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18वें सीजन में आकर आईपीएल का खिताब जीता। इस मौके पर विराट कोहली भावुक हो गए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि लोगों ने हमें काफी ताने मारें लेकिन इससे हम मजबूत बनें और आज पहला खिताब जीता।
virat kohli rcb trophy: विराट कोहली ने आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया।
rcb ipl winner: 17 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए मैदान में उतरने वाले विराट कोहली ने आखिरकार IPL ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मंगलवार रात अहमदाबाद में पंजाब किंग्स पर 6 रन की रोमांचक जीत के साथ RCB ने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता और इस ऐतिहासिक पल में कोहली की आंखों से आंसू छलक पड़े।
मैच के बाद जब कोहली स्टार स्पोर्ट्स पर बात कर रहे थे, तो उन्होंने खुलकर अपनी भावनाएं रखीं। उन्होंने न सिर्फ ट्रॉफी जीत की खुशी जताई, बल्कि सालों से टीम पर हुए तानों और ट्रोलिंग पर भी अपनी बात रखी।
कोहली ने कहा, 'RCB ये, RCB वो… बहुत लोगों ने मजाक बनाया, बहुत ट्रोल किया। लेकिन इसी ने हमें और मजबूत बनाया। अब मैं चैन की नींद सोऊंगा।' 2008 से RCB का हिस्सा रहे विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने इस टीम के लिए अपनी जवानी, अनुभव और जुनून सब कुछ दिया। तीन बार फाइनल हारने के बाद ये ट्रॉफी उनके लिए जिंदगी की सबसे बड़ी जीतों में से एक है। कोहली ने कहा कि मैंने बहुत स्ट्रेस लिया, बहुत बातें सुनीं… लेकिन ये टीम और ये फैंस हमेशा साथ रहे। अब लगता है जैसे एक बोझ उतर गया है।
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए। विराट ने 43 रन की पारी खेली, लेकिन टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। पंजाब की ओर से शशांक सिंह ने आखिरी ओवरों में ज़ोरदार पारी खेली (61* रन, 30 गेंद) और मैच को रोमांचक बना दिया।
RCB के गेंदबाजों ने दबाव में दम दिखाया
क्रुणाल पांड्या ने 2अहम विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में दो विकेट लेकर मैच पलट दिया। हेज़लवुड ने पूरे सीजन की तरह फाइनल में भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की। विराट ने इस सीजन 15 मैचों में 657 रन बनाए। वो अब IPL में सबसे ज्यादा चौके (771) लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं, शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए। कोहली की ये जीत सिर्फ ट्रॉफी नहीं, 17 साल की निष्ठा और मेहनत का फल है।