virat Anushka video: पीछे पलटे...गुस्से में घूरा, लंदन में अनुष्का शर्मा के साथ घूमते कैमरे में कैद हुए विराट कोहली

virat kohli Anushka sharma London video:सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें विराट और अनुष्का लंदन की एक सड़क पर टहलते नजर आ रहे. वीडियो में कोहली कैमरे की ओर पलटकर गुस्से में देखते हैं और फिर अनुष्का के साथ आगे निकल जाते हैं।

Updated On 2025-07-03 16:33:00 IST

virat kohli anushka sharma spotted in london

virat kohli Anushka sharma London video: विराट कोहली…वही नाम जो सालों तक भारतीय क्रिकेट की पहचान रहा। मैदान पर जुनून, बल्ले में तूफान और आंखों में जीत का सपना। लेकिन अब कोहली मैदान से दूर हैं। मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के शोरगुल से खुद को अलग कर लिया। अब वह लंदन में परिवार संग शांत, सादी ज़िंदगी जी रहे।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा, जिसमें विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा लंदन की सड़कों पर टहलते दिखे। इस दौरान उन्हें लगा कि कोई वीडियो बना रहा है तो उन्होंने पलटकर उस शख्स की तरफ गुस्से में देखा और फिर अनुष्का के साथ आगे बढ़ गए। दोनों बेहद साधारण कपड़ों में थे, बिना किसी स्टारडम के दिखावा। लंदन में भारतीयों की बड़ी आबादी है, इसलिए फैंस अक्सर इस कपल की झलक पाने को बेताब रहते हैं।

विराट की पिछली पारी बनी आईपीएल ट्रॉफी

कोहली पिछली बार क्रिकेट के मैदान पर तब नज़र आए थे, जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। 18 साल बाद टीम को मिली ये ऐतिहासिक जीत कोहली के करियर का यादगार मोमेंट बना। लेकिन जीत की खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। अगले दिन बेंगलुरु में हुई विक्ट्री परेड के दौरान हुई भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई, जिसने कोहली और टीम को अंदर तक झकझोर दिया।

कोहली की जगह अब गिल हैं ‘नंबर 4’

कोहली के टेस्ट से हटने के बाद उनकी जगह अब शुभमन गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे। दिलचस्प बात यह है कि गिल ने कप्तान बनते ही पहले टेस्ट में शतक जड़ा और अब एजबेस्टन टेस्ट में लगातार दूसरा शतक मारा। जिस अंदाज़ में उन्होंने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया, वो कोहली के पुराने जश्न की याद दिला गया। मानो गिल अपने ‘मेंटॉर’ को ट्रिब्यूट दे रहे हों।

अब सिर्फ वनडे में सक्रिय हैं विराट

कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से भी विदाई ले ली थी। फिलहाल वह सिर्फ वनडे क्रिकेट में भारत के लिए खेलेंगे। मैदान से दूरी के बावजूद उनका प्रभाव और लोकप्रियता आज भी बरकरार है।

Tags:    

Similar News