team india: कभी जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर दिन के मिलते थे 600 रु, अब 4200% अधिक कमाते, भारतीय क्रिकेटर ने सुनाई कहानी

varun chakravarthy story: टीम इंडिया और KKR के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खुलासा किया कि वो एक वक्त पर फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर 600 रुपये रोज़ की कमाई करते थे। आज वही वरुण टीम इंडिया के लिए खेलते हैं और हर दिन का करीब 25000 रुपये भत्ता पाते हैं।

Updated On 2025-06-30 15:51:00 IST

varun chakravarthy ने आर अश्विन के यू-ट्यूब चैनल पर अपनी कहानी सुनाई है। 

varun chakravarthy story: भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की ज़िंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। जो खिलाड़ी आज टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं, वो कभी फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया करते थे, वो भी सिर्फ 600 रुपये रोज़ में।

रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ पर वरुण ने अपनी ज़िंदगी के कुछ अनकहे पहलुओं का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आर्किटेक्ट बनने के बाद उन्होंने कुछ वक्त फिल्म इंडस्ट्री में बिताया। वे असिस्टेंट डायरेक्टर बनने की चाह लेकर गए थे लेकिन वहां काम नहीं बना।

600 रुपये रोज कमाते थे वरुण

वरुण ने कहा, 'मेरे दोस्त फिल्म लाइन में थे, तो मैं भी शूट पर जाया करता था। एक फिल्म थी ‘जीवा’, जिसे कई क्रिकेट ग्राउंड्स पर शूट किया जा रहा था। मैं AD बनने गया था लेकिन वहां से जूनियर आर्टिस्ट बनकर निकला। 600 रुपये प्रतिदिन मिलते थे और उस समय ये काफी मददगार था।'

जब अश्विन ने वरुण से पूछा कि अब वो टीम इंडिया और KKR के लिए खेलते हुए कितना कमाते हैं, तो वरुण ने हंसते हुए बताया, '300 डॉलर (करीब ₹25,000) हर दिन का भत्ता मिलता है।'

वरुण ने आगे बताया कि वो शॉर्ट फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट भी लिखा करते थे। उन्होंने बताया, 'मुझे फिल्म बनाने की प्रक्रिया बहुत पसंद थी। मैंने कुछ कहानियाँ भी लिखीं, लेकिन जब उन्हें स्क्रीनप्ले में बदलने की कोशिश की, तो उतना सहज नहीं हो पाया।'

इस सब के बाद, वरुण ने वीकेंड पर टेनिस बॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे असली क्रिकेट की ओर रुख किया। कुछ सालों की मेहनत के बाद उन्होंने IPL में डेब्यू किया और फिर टीम इंडिया का हिस्सा बने। हाल ही में उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई।

वरुण की कहानी आज उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों से आते हैं लेकिन बड़े सपने देखते हैं। वो साबित करते हैं कि अगर जज़्बा हो तो ज़िंदगी कहीं से भी मोड़ ले सकती है।

Tags:    

Similar News