WTC Points Table: मैनचेस्टर टेस्ट के बाद भारत या इंग्लैंड कौन फायदे में? जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

ICC WTC 2025-27 Points Table: भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ अंक बचा लिए हैं लेकिन रैंकिंग में अब भी टीम इंडिया चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड को जरूर नुकसान हुआ है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गई।

Updated On 2025-07-28 15:18:00 IST

WTC Points Table: भारत-इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद पॉइंट्स टेबल का क्या हाल है। 

ICC WTC 2025-27 Points Table: भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट को ड्रॉ करा लिया। पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बावजूद, भारतीय बल्लेबाजों ने गजब का संघर्ष दिखाया और मैच बचा लिया। इस मुकाबले में भारत ने एक समय शून्य पर 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने 180 रन से अधिक की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी कराई।

गिल शतक बनाकर आउट हुए जबकि राहुल सेंचुरी से चूक गए लेकिन मैच को इंग्लैंड की पकड़ से दूर ले गए। गिल-राहुल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 200 रन से अधिक की साझेदारी कर इंग्लैंड के जीत के मंसूबों पर पूरी तरह पानी फेर दर दिया।

जडेजा और सुंदर दोनों ने शतक पूरे। आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड अभी भी पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है। हालांकि, चौथे टेस्ट के ड्रॉ होने से भारत को भले ही बड़ा फायदा न हुआ लेकिन इंग्लैंड को जरूर नुकसान हो गया।

इंग्लैंड को ड्रॉ से WTC में नुकसान हुआ

इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खिसक गया। बैजबॉल के दौरान में इंग्लैंड को पहली बार ड्रॉ खेलना पड़ा। बेन स्टोक्स की टीम के अब चार टेस्ट में 26 अंक और 54.17 पर्सेंटेज पॉइंट हैं। भारत अभी भी 33.33 प्रतिशत परसेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है।

भारत चौथे स्थान पर बरकरार

ऑस्ट्रेलिया तीन जीत और 100 प्रतिशत परसेंटेज के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका के नए चक्र में टॉप पर बना हुआ है। श्रीलंका दो टेस्ट मैचों के बाद 16 अंक और 66.67 प्रतिशत परसेंटेज के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया। बांग्लादेश श्रीलंका के खिलाफ एक हार और एक ड्रॉ के साथ 5वें पायदान पर है।

ऑस्ट्रेलिया WTC Points Table में पहले स्थान पर

वेस्टइंडीज, जिसके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों टेस्ट मैचों में खेलने के मौके थे, लेकिन उसने इन्हें गँवाकर घरेलू श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया, इस चक्र में अभी तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपना खाता नहीं खोला है।

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। डिफेंडिंग चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में ज़िम्बाब्वे को 2-0 से हराया था, लेकिन ज़िम्बाब्वे वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र का हिस्सा नहीं है, इसलिए इस श्रृंखला को तालिका में शामिल नहीं किया गया।

WTC 2025-27 Points Table में टॉप टीमें इस प्रकार हैं:

  • ऑस्ट्रेलिया: 3 जीत, 100% PCT
  • श्रीलंका: 2 टेस्ट में 1 जीत और 1 ड्रॉ, 66.67% PCT
  • इंग्लैंड: 4 टेस्ट, 2 जीत, 1 हार, 1 ड्रॉ, 54.17% PCT
  • भारत: 4 टेस्ट, 1 जीत, 2 हार, 1 ड्रॉ, 33.33% PCT
  • बांग्लादेश: 1 हार, 1 ड्रॉ,16.67% PCT
  • वेस्टइंडीज: 3 मैच, 3 हार, 0% PCT

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीका ने अभी तक WTC 2025-27 में कोई मुकाबला नहीं खेला है। साउथ अफ्रीका ने हाल ही में जिम्बाब्वे को 2-0 से हराया, लेकिन चूंकि जिम्बाब्वे इस चक्र का हिस्सा नहीं है, इसलिए वो सीरीज WTC में नहीं गिनी गई।



 WTC पॉइंट सिस्टम कैसे तय होता है

जीत पर 12 अंक

ड्रॉ पर 4 अंक

टाई पर 6 अंक

ओवर रेट स्लो होने पर कटौती होती है

टीमों की रैंकिंग PCT के आधार पर होती है

टॉप 2 टीमें 2027 के फाइनल में जाएंगी

Tags:    

Similar News