Umran Malik: 2 गेंद में 2 बल्लेबाज बोल्ड, उमरान मलिक का तूफानी कमबैक, कब होगी टीम इंडिया में वापसी?

umran malik buchi babu tournament: 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे। पर उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में अपनी तूफानी तेजी का जलवा दिखा वापसी के संकेत दे दिए हैं।

Updated On 2025-08-27 13:18:00 IST

उमरान मलिक ने बुची बाबू टूर्नामेंट में 2 गेंद में 2 बल्लेबाजों को बोल्ड किया। 

umran malik buchi babu tournament: उमरान मलिक फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे लेकिन उन्होंने बुची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट में अपनी रफ्तार का कहर बरपाकर वापसी के संकेत दे दिए। करीब 17 महीने बाद मैदान पर उतरे उमरान ने ओडिशा के खिलाफ मैच में कमाल की गेंदबाजी की। जम्मू-कश्मीर की तरफ से खेल रहे उमरान ने दो गेंदों में ओडिशा के दो बल्लेबाजों के स्टम्प उखाड़ दिए।

उमरान ने मैच के अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ओडिशा के ओपनर ओम मुंडे के डिफेंस को भेदते हुए स्टम्प उखाड़ दिया। मुंडे पहली पारी में 11 गेंद में 8 रन बना सके और फिर अगले ओवर की पहली गेंद पर उमरान ने कप्तान सुभ्रांशु सेनापति को क्लीन बोल्ड कर दिया। दोनों ही बल्लेबाज उमरान की रफ्तार का शिकार हुए। उमरान का पुराना रूप देखकर फैंस भी खुश हो गए। उन्होंने उमरान का जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

उमरान की जबरदस्त वापसी

उमरान ने मौजूदा मैच की पहली पारी में जम्मू-कश्मीर के लिए कुल 10 ओवर फेंके और 35 रन देकर 2 विकेट लिए। जम्मू-कश्मीर के लिए, उमरान के अलावा, आबिद मुश्ताक और वंशज शर्मा ने चार-चार विकेट लिए। गेंद से उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में ओडिशा को 314 रनों पर समेट दिया।

ओडिशा के खिलाफ 2 गेंद में दो विकेट झटके

ओडिशा की ओर से गोविंद पोद्दार ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों पर 74 रन बनाए और राजेश धूपर ने 196 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। 17.4 ओवर में ओडिशा के 45/3 स्कोर पर पहुंचने के बाद, दोनों ने चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। पोद्दार के आउट होने के बाद, धूपर ने कार्तिक बिस्वाल (91 गेंदों पर 53 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़े।

उमरान की होगी टीम इंडिया में वापसी?

उमरान के लिए ये सिर्फ दो विकेट भर नहीं थे बल्कि टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद थी। उमरान जितनी तेजी से टीम इंडिया में आए, उतने ही तेजी से बाहर भी हो गए। लगातार चोट और खराब प्रदर्शन के कारण पहले उमरान की भारतीय टीम से छुट्टी हुई और फिर आईपीएल में भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज होना उमरान के लिए बड़े झटके से कम नहीं था लेकिन केकेआर ने उनपर भरोसा जताया और 75 लाख के बेस प्राइस पर साइन किया। लेकिन चोट के कारण टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वह बाहर हो गए। हालांकि, वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए अप्रैल के आखिरी हफ्ते में कोलकाता स्थित फ्रेंचाइज़ी से जुड़ गए।

उमरान ने जो 2 विकेट झटके, उनमें उनका पुराना रंग नजर आया। उमरान की गेंदों में रफ्तार और धार दोनों थी और बल्लेबाज को हैरान करने की ताकत। आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार का जादू दिखाने के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 में क्रमश:13 और 11 विकेट लिए हैं।

Tags:    

Similar News